Happy Birthday Salman Khan: सलमान ने जला डाली थी पिता की कमाई, खा जाते थे 30-35 रोटियां, एक्टर ने बताया अफवाहों का सच

सलमान खान ने शो पर खुलासा किया कि उनसे जुड़े कई किस्से सिर्फ अफवाह नहीं सच हैं. हां बस थोड़े से घुमाए दिए गए हैं. मनीष पॉल ने सलमान खान के आइकॉनिक स्टेप, पुराने ट्वीट के मतलब से लेकर उनके 'हम्म्म' कहने के अंदाज को भी डिकोड करवाया.

Advertisement
सलमान खान, सलीम खान सलमान खान, सलीम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बिग बॉस शो अपने आप में एक अलग ही दुनिया है. जहां घर में बंद सेलिब्रिटीज के राज तो खुलते ही हैं, साथ ही होस्ट सलमान खान की जिंदगी के भी कई अनसुने किस्से सुनने को मिलते हैं. सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में रिएलिटी शो पर पहुंचे एक्टर मनीष पॉल ने उनके बर्थडे के लिए कुछ खास फन एक्टीविटीज की. उन्होंने घरवालों से तो सलमान के लिए खास डांस ट्रिब्यूट दिलवाया ही, साथ ही उनके कई अफवाहों की सच्चाई भी बयां करवाई.

Advertisement

सलमान ने जलाई पापा की सैलरी
सलमान खान ने शो पर खुलासा किया कि उनसे जुड़े कई किस्से सिर्फ अफवाह नहीं, सच हैं. हां बस थोड़े से घुमाए दिए गए हैं. मनीष पॉल ने सलमान खान के आइकॉनिक स्टेप, पुराने ट्वीट के मतलब से लेकर उनके 'हम्म्म' कहने के अंदाज को भी डिकोड करवाया. इसी दौरान मनीष ने सलमान से कुछ सवाल भी पूछे. मनीष ने कहा- आपके बारे में अफवाह है कि दीवाली पर आपने अपने पापा की पूरी सैलरी जला दी थी?

इन अफवाहों पर जवाब देते हुए सलमान ने बताया कि वे 6 साल के थे, जब उनके पापा इंदौर से मुंबई आए थे. तब घर चलाने की दिक्कतों की सामना करना पड़ता था. दीवाली के दिन उनसे ये गलती हुई थी. सलमान ने कहा- दोपहर को ऐसा हो गया था कि मैं बास्केट में कुछ जला रहा था. तो मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं डाल सकूं. फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं. तो मैंने वो भी ले लिया जाकर, फिर मुझे रियलाइज हुआ कि मैंने कुछ साढ़े सात सौ रुपये जला दिए हैं. मैं उस वक्त 6-7 साल का होउंगा. मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा, लेकिन मेरे पापा ने कुछ नहीं कहा.

Advertisement

सलमान ने बताया कि उस वक्त उनके परिवार के कितने बुरे हाल थे. इंदौर से उनके पापा 60 रुपये लेकर मुंबई आए थे. सलमान ने बताया, कि उनके पापा ने मम्मी को बोला 'इन्हें थोड़ी पता था कि वो पैसे हैं. जल गए-जल गए.' लेकिन उस महीने उनकी मम्मी को घर चलाने के लिए बहुत स्ट्रगल करनी पड़ी थी. पड़ोस वालों को पता चला कि ऐसा हो गया है तो उन्होंने मदद की. सब उसी रेंज के थे, उनको अहसास हुआ तो किसी ने कुछ भेजा- किसी ने कुछ दिया, ऐसे पूरा महीना कटा था. 

सलीम खान, सलमान खान, सलमा खान

साजन फिल्म के दौरान खा जाते थे 30 रोटियां
1991 में आई साजन फिल्म के दौरान सलमान खान बेहद पतले हुआ करते थे. सलमान के बारे में ये अफवाह थी कि वो उस वक्त वजन बढ़ाने के लिए 30-35 रोटियां खा जाते थे. इस अफवाह को भी सलमान ने सच बताया और कहा, 'मैं बहुत पतला था, तो वेट गेन करना था. इसलिए मैं खूब खाता था, लेकिन आज का वक्त है कि उतना मैं एक हफ्ते में भी नहीं खाता'. 

सलमान ने कहा- जी हां, वजन बढ़ाने के लिए 30-30 रोटियां, और बहुत सारा राजमा, और उसके बाद चावल. पता नहीं कहां जाता था वो. आजकल तो एक रोटी से भी ज्यादा हो गया तो. पता है, मैं तो ये सोचता हूं कि इस घर के अंदर इतना खाना है, मैं तो जो एक हफ्ते में खाता हूं, वो ये एक दिन में खा जाते हैं. इतना कुछ खा ही नहीं सकता यार. आल्मंड मिल्क चाहिए होता है, हमको तो पता ही नहीं था. हमें तो नॉर्मल दूध नहीं मिलता था. 

Advertisement

सलमान खान की अफवाहों का सच तो वाकई में मजेदार है. आपको भी ऐसा लगा तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. हैप्पी बर्थडे सलमान खान!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement