बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर हंसन मेहता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि किस तरह उन्होंने और उनके परिवार ने कोरोना से जंग जीती और घर वापस लौटे. बता दें कि पोस्ट में हंसल मेहता ने मुंबई की बीएमसी (बृहन्मुम्बई नगर निगम) का भी शुक्रिया अदा किया है.
हंसल मेहता ने लिखी 4 पोस्ट्स
हंसल मेहता ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपना एक्सपीरियंस साझा किया है. उन्होंने इन पोस्ट्स में बताया है कि किस तरह परिवार की कोरोना से हालत गंभीर हुई और अब वह रिकवरी स्टेज में हैं. हंसल मेहता ने लिखा, "परिवार के छह लोग, मुझे मिलाकर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. बेेेेटे की हालत काफी नाजुक थी. हम बेबस महसूस कर रहे थे, क्योंकि सभी बीमार थे. शुक्र है हम मुंबई थे, जहां बेड, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं. अब हम सभी रिकवरी स्टेज पर हैं. हम सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, केयरगिवर्स और डिलीवरी सर्विस वालों का शुक्रिया अदा करते हैं, साथ ही उन फ्रंटलाइन वर्कर्स का, जिनकी बदौलत हम सभी ठीक हो पाए हैं. दोस्तों और कुछ अनजाने लोगों का भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे जल्द स्वस्थ होने की कामना की."
हंसल मेहता ने आगे लिखा कि बीएमसी के साथ महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें सुरक्षित महसूस कराया और देखभाल की. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो साधारण दवाओं और इस खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं. हमसे जितना हो पाएगा, उतनी मदद करने के लिए तैयार हैं. सभी लोग सुरक्षित रहें. केयरफुल रहें. वैक्सीन लगवाएं. मास्क लगाएं. जैसे ही लक्षण सामने आएं, वैसे ही रिपोर्ट करें. जिस भी झूठ में न फंसे और ध्यान रखें.
हंसल मेहता के बेटे को हुआ कोरोना, मदद के लिए फैंस से मांगी रेमडेसिविर
बता दें कि हाल ही में हंसल मेहता की वेब-सीरीज 'स्कैम 1992' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला. क्रिटिक्स ने भी इनकी इस वेब सीरीज की सराहना की.
aajtak.in