बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप युवा वर्ग के लिए प्रेरणा रहे हैं और उनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा तादाद में हैं. अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने रवि किशन का घेराव करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा था जब वे गांजा पीते थे. मगर हाल ही में वे नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर एक्ट्रेस पायल घोष ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही कई सारे लोग इंडस्ट्री के ऐसे हैं जो अनुराग के समर्थन में नजर आ रहे हैं. इसमें नया नाम उनके खास दोस्त और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का जुड़ गया है. हंसल ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए अनुराग का बचाव किया है.
हंसल ने कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- मैं अनुराग कश्यप को साल 1996 से जानता हूं. वे हमेशा से बागी रहे हैं. वे हमेशा से बेबाक रहे हैं. वे हमेशा से सिनेमा को लेकर काफी ज्यादा पैशनेट रहे हैं. उनका अपना एक दृष्टिकोण रहता है. कभी मैं उनके समर्थन में रहता हूं कभी नहीं रहता हूं. मगर इस वजह से हमारे रिश्ते को कभी नुकसान नहीं पहुंचा. पिछले 24 सालों में कुछ भी नहीं बदला. मैं सेक्शुअल हैरासमेंट की खबरों को सीरियसली लेता हूं और जब मैंने सुना कि इस युवा महिला ने अनुराग पर इल्जाम लगाया है तो मुझे बहुत दुख हुआ.
वो मेरे दोस्त हैं, छोटे भाई की तरह हैं, और वे उन कुछ ऐसे लोगों में हैं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ रहे हैं. मैं उनके बारे में ये नहीं मान सकता हूं कि वे सेक्शुअल हैरेसमेंट जैसे काम में लिप्त हो सकते हैं. मैं ये इस लिए लिख रहा हूं क्योंकि मैं दुखी हूं. गम में हूं और कई सारे सवालों से भरा हुआ हूं. पहला ये कि ये आरोप इस समय ही क्यों लगाए. ऐसा इस समय पर होना जब अनुराग कुछ चीजों के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. जो आस-पास हो रही गतिविधियों पर लगातार सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. क्या अनुराग से कुछ लोग असहज फील करने लगे हैं.? मेरे दिमाग में कई सारे सवाल चल रहे हैं. ये सारे सवाल सिर्फ इस यौन शोषण के आरोपों तक सीमित नहीं हैं.
क्या से फिर से एक साजिश है. क्या वाकई में एक कलाकार की आवाज को दबाया जा रहा है जो कुछ विचारों से असहमति रखता है. हम कहां पर हैं? और दूसरा अनुराग पर लगे आरोप जानने के बाद सबसे बड़ा सवाल कि क्या वाकई में अनुराग ऐसा कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि सच जरूर सामने आना चाहिए. अगर इस तरह के मामले झूठ निकलते हैं तो ये वाकई में दुख की बात है और ये उन महिलाओं का भी अपमान है जो यौन शोषण का वाकई में शिकार हो चुकी हैं. कई सारी महिलाएं ऐसी हैं जो सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं और बेबस हैं कि अपनी आवाज नहीं उठा सकती.
जिनके साथ अन्याय हुआ उन्हें इंसाफ मिले
हंसल ने आगे कहा कि उन महिलाओं के मद्देनजर और हर उस शख्स को जिस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है, मैं उम्मीद करता हूं कि सच सामने आए. सारे एजेंडा और सोशल मीडिया में मची नफरत से अलग सच के आधार पर फैसला हो. #metoo मूवमेंट अन्य चीजों से ज्यादा जरूरी है. जिन-जिन के साथ भी अन्याय हुआ है उन्हें इंसाफ मिले.
मेरा निवेदन इस चीज को लेकर है कि किसी के साथ भी अन्याय ना हो. किसी के स्वार्थ के लिए मूवमेंट का गलत इस्तेमाल ना हो. मुझे ये लिखते हुए दुख हो रहा है. मगर ये जरूरी है. कानून पर भरोसा किया जाए क्योंकि असली न्याय वहीं मिलेगा. मैं चाहता हूं कि दोनों लोग अपना पक्ष रखें और सच की जीत हो.
तापसी ने भी किया समर्थन
बता दें कि हंसल मेहता के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरी हैं. उन्होंने अनुराग पर पूरा भरोसा जताया है और कहा है कि अनुराग ऐसा कुछ नहीं कर सकते. वहीं अनुराग कश्यप की बात करें तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि ये सारे आरोप झूठे हैं.
aajtak.in