मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की काफी चर्चा हो रही है. स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म से आमिर के साथ मलयालम एक्टर गोपी कृष्णन वर्मा डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेलर में उनके काम की तारीफ हो रही है. वे प्रॉमिसिंग नजर आते हैं. गोपी के बारे में लोग गूगल कर रहे हैं.
कौन हैं गोपी कृष्णन?
गोपी की लाइफ आसान नहीं रही है. बचपन से उन्होंने हेल्थ चैलेंज फेज किए हैं. वो भारत में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित पहले शख्स हैं जो लीड एक्टर बने. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021 में उनका नाम दर्ज है. उनकी लाइफ इंस्पायरिंग है. गोपी का जन्म 1998 में डाउन सिंड्रोम के साथ हुआ था. बचपन में उन्हें सांस संबंधी समस्याएं और hyperactivity थी. डॉक्टर्स ने गोपी के पेरेंट्स को उनके हेल्थ कॉम्पलिकेशंस के बारे में बताया था. इन सभी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बावजूद गोपी बाकी बौद्धिक रूप से विकलांग बच्चों की तुलना में स्वस्थ थे. गोपी की इंटेलीजेंस और एक्टिविटी बेहतर थी.
उनकी मां रंजिनी वर्मा ने एक इंटरव्यू में बेटे की हेल्थ पर कहा था- बेसिक मैथमैटिकल स्किल्स को छोड़कर वो बाकी बच्चों से आगे है. हालांकि मेरे बेटे की मूवमेंट थोड़ी स्लो है. वो इंग्लिश और मलयाली में पढ़, लिख और बोल सकता है. कंप्यूटर्स में वो एक्सीलेंट है. कई लोग मानते हैं डाउन सिंड्रोम वाले बच्चे समझदार नहीं होते. लेकिन उनका मानना है ऐसे बच्चे एक्स्ट्रा स्पेशल होते हैं. वो हमेशा से बेटे को कॉन्फिडेंस देती रही हैं ताकि वो दूसरों के लिए रोल मॉडल बन सके. वो बेटे से घर के काम भी कराती हैं, ताकि वो जान सके कि लड़का-लड़की में कोई अंतर नहीं होता.
गोपी को इस मुश्किल जर्नी में उनके पेरेंट्स का भरपूर सपोर्ट मिला है. एक्टर को उनकी मां स्कूल ले जाया करती थीं. पूरा दिन बेटे के साथ रहती थीं. उनके पेरेंट्स ये भी चाहते थे कि उनका बेटा नॉर्मल स्ट्रॉन्ग बच्चों के बीच रहे ताकि वो उनके तौर तरीकों को समझ सके. गोपी 8वीं क्लास तक स्पेशल और नॉर्मल दोनों स्कूल गए थे. इसके बाद उन्होंने नॉर्मल स्कूल में पढ़ाई की थी.
एक्टर को बचपन से एक्टिंग में रुचि थी. वो टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे. जिसकी वजह से लोग उन्हें जानने लगे. मलयालम फिल्म Thirike से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से वो लगातार साउथ मूवीज में काम कर रहे हैं. देखना होगा गोपी अपने हिंदी डेब्यू से क्या धमाल मचाते हैं?
aajtak.in