जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी गीता बसरा, इस महीने से होगी शूटिंग शुरू

एक्ट्रेस गीता बसरा ने बच्चों के जन्म के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली है. खबर है कि जल्द ही गीता शूटिंग में वापसी करने वाली हैं. नवंबर महीने में वे अपने प्रोजेक्ट की शुरूआत करेंगी. गीता का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से वे फैंस को सरप्राइज कर देंगी.

Advertisement
गीता बसरा गीता बसरा

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • पोस्ट प्रेग्नेंसी के बढ़ते वजन पर बोलीं गीता
  • नहीं लेती बॉडी शेमिंग का प्रेशर
  • जल्द ही करेंगी शूटिंग में वापसी

मां बनने के बाद एक्ट्रेसेज को तमाम तरह के प्रेशर से गुजरना पड़ता है. वजन बढ़ने के साथ-साथ उनकी सक्रियता पर भी सवाल किए जाते हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्हें पोस्ट प्रेग्नेंसी पर बढ़ते वजन को लेकर टारगेट किया गया है.  

गीता बसरा से जब यह सवाल किया गया कि वे बतौर एक्ट्रेस अपने वजन को लेकर कितना प्रेशर महसूस करती हैं, तो जवाब में गीता कहती हैं, 'मैंने कभी इन चीजों का प्रेशर कभी नहीं लिया है. जब बच्चा होता है न, तो आपको पास ये सब सोचने का वक्त नहीं होता है. इस वक्त आपको अपना होश ही नहीं रहता है. हमारे पंजाबी कल्चर में यह है कि बच्चे होने के बाद भी आपको घी और कई तमाम चीजें खिलाई जाती है ताकि बच्चे की सेहत बने.'

Advertisement

जो गलती हिनाया के वक्त की थी, वो अब बेटे के वक्त नहीं करूंगी: गीता बसरा

 

प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ाया है

गीता आगे कहती हैं,'मेरे केस  में उल्टा हुआ है. दोनों ही वक्त प्रेग्नेंसी के बाद मैंने अपना वजन बढ़ाया है. क्योंकि आप अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चे के लिए खा रहे हो. इस लॉकडाउन में तो और भी वजन बढ़ा है क्योंकि आप कहीं बाहर जा नहीं सकते हैं. वजन तो फिर भी आप आगे घटा-बढ़ा सकते हैं लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद का समय पूरी तरह आपके बच्चे का होता है. मैं मदरहुड को बहुत इंजॉय करती हूं. आज सभी एक्ट्रेसेज अपने मदरहुड को ही प्राथमिकता दे रही हैं. अब लोग क्या कह रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता है. सोशल मीडिया का प्रेशर आखिर क्यों लेना है.'

Advertisement

दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा धूपिया को हुआ था कोविड-19, बोलीं- महर से दूर जमीन पर सोती थी

सेहत का जरूर रखें ख्याल

हालांकि गीता हेल्थ पर जोर देते हुए कहती हैं, 'हां, मैं यह जरूर कहूंगी कि आप अपनी सेहत का जरूर ख्याल रखें. क्योंकि आप स्वास्थ्य रहेंगे, तभी बच्चे की देखभाल भी कर पाएंगे. ऐसे में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी है. मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज भी किया है ताकि डिलीवरी व उसके बाद आपको कोई परेशानी न आए.'

जल्द ही सरप्राइज करेंगी फैंस को

बता दें, गीता ने पहले बेटी के जन्म के बाद से ही फिल्मों से किनारा कर लिया है. अब दूसरे बच्चे के बाद गीता अपनी एक्टिंग में वापसी करने की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. गीता बताती हैं, 'फिलहाल तो वक्त नहीं है. जोवन अभी एक महीने का ही है, थोड़ा सा बड़ा हो जाए, तो मैं इस पर प्लान करूंगी. वैसे हम सितंबर में शूट करने वाले थे. जो आईपीएल की वजह से आगे शिफ्ट हो चुका था. नवंबर तक हम उसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. यह बहुत ही एक्साइटिंग होने वाला है. आप जल्द ही हमें ऑनस्क्रीन देंखेंगे, यह बहुत ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है, जो मैंने कभी किया नहीं है. जल्द ही यह आएगी. इसका थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement