किस इवेंट के लिए तैयार हुए करीना-अनिल कपूर, एथनिक आउटफिट में आए नजर

करीना कपूर खान जानी-मानी एक्ट्रेस में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. करीना ने हाल ही में अनिल कपूर संग एक फोटो शेयर की है और रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अनिल कपूर के संग एक मिस्ट्री प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

Advertisement
करीना कपूर खान-अनिल कपूर करीना कपूर खान-अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • करीना ने शेयर की अनिल कपूर संग पिक्चर
  • जानें कितनी है करीना के सूट की कीमत

अभिनेत्री करीना कपूर खान जानी-मानी एक्ट्रेस में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बुधवार करीना ने अपनी पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर दिखाई दे रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अनिल कपूर के संग एक मिस्ट्री प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और इस खबर से उनके फैंस खुश के साथ-साथ हैरान हैं. 

Advertisement

करीना ने शेयर की अनिल कपूर संग पिक्चर  
दोनों अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे दोनों एथनिक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. करीना संग अनिल का यह लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है.

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

फोटो में देखा जा सकता है करीना येलो कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में शानदार लग रही हैं. अपने आउटफिट को एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया है. उनका मेकअप और बाल उनके ग्लैमरस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं. वहीं अनिल कपूर क्रीम और ब्लैक बूट्स के साथ गोल्डन शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीर क्लिक कराते हुए पोज दे रहे हैं. आपको बता दें अनिल कपूर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा फोटोग्राफ तैयार!" 

Advertisement

करीना ने फोटो में अनिल कपूर की बेटी और उनकी दोस्त रिया कपूर को भी टैग किया है. अभिनेत्री करीना रिया के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और यहां तक ​​​​कि वे उनके प्रोडक्शन, वीरे दी वेडिंग का भी हिस्सा थीं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. अनिल के ट्वीट पर कई फैंस ने कमेंट किया और फोटो को खूब पसंद किया. एक फैन ने लिखा, "बहुत अच्छा लग रहा है सर.." दूसरे ने लिखा, "शानदार."  

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

जानें कितनी है एक्ट्रेस के सूट की कीमत 
करीना के इस आउटफिट की बात करें तो उनके इस सूट को रिधि मेहरा ने डिजाइन किया है. आपको बता दें कि रिधि मेहरा की वेबसाइट पर इस सूट की कीमत एक लाख 48 हजार है. करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे आमिर खान संग रोल प्ले  करती दिखेंगी. करीना कपूर खान की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement