पूरी हुई 'मिली' की शूटिंग, Janhvi Kapoor ने शेयर किया Bony Kapoor के साथ पहली फिल्म का एक्सपीरियंस

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई थी. जाह्नवी कई बार इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी की गाइडेंस में उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया और आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई. पर श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी है.

Advertisement
जान्हवी कपूर और बोनी कपूर जान्हवी कपूर और बोनी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • पूरी हुई 'मिली' की शूटिंग
  • पापा के साथ जाह्नवी की पहली फिल्म
  • जाह्नवी ने डैडी कूल के लिये लिखा खत

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मिली' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक के अपने करियर में पहली बार जाह्नवी ने पापा के साथ कोई फिल्म की है. बस इसलिये बोनी कपूर के प्रॉडक्शन में बनी ये फिल्म जाह्नवी के लिये बेहद खास है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स भी शेयर की हैं. इन फोटोज में वो अपने पिता और को-स्टार्स के साथ दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने डैडी कूल के लिये एक मैसेज भी लिखा है. 

Advertisement

पापा के लिये जान्हवी का खत 
शूटिंग की पिक्चर्स शेयर करते हुए जान्हवी लिखती हैं, 'शूटिंग पूरी हुई. मिली पापा के साथ मेरी पहली फिल्म है. पूरी जिंदगी मैंने प्रोड्यूसर के रूप में उनके बारे में बहुत सी कहानियां सुनी हैं. पर आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. मुझे पता चल चुका है. जब सब कहते थे कि आप अपनी हर फिल्म में दिल और जान लगा देते हैं, तो उसका क्या मतलब होता है.' इसके आगे वो लिखती हैं कि मेरे लिये ये फिल्म स्पेशल है और इसकी सिर्फ एक यही वजह नहीं है. 

सबके खिलाफ जाकर Salman Khan ने साइन की थी 'तेरे नाम', गुस्से में आकर मुंडवाया था सिर

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई थी. जाह्नवी कई बार इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी की गाइडेंस में उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया और आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई. पर श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी है. जाह्नवी अकसर सोशल मीडिया पर बोनी कपूर के साथ फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं. 

Advertisement

वो कौन सी बात थी जिसने KBC के मंच पर John Abraham को रुला दिया? जानें वजह

'दोस्ताना 2' में आयेंगी नजर 
इस साल जाह्नवी की फिल्म रूही का गाना 'नदियों पार' खूब सुर्खियों में था. गाने पर जाह्नवी कपूर के डांस मूव्स ने आग लगा दी थी. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में थे. मिली के अलावा जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'गुड लक जेरी' की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. 

देखते हैं कि आगे जाह्नवी और कौन-कौन सी फिल्म साइन करने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement