यूपी में बन रही फिल्म सिटी से उत्साहित गुल पनाग, CEO से की खास मुलाकात

यमुना प्राधिकरण में फिल्म सिटी का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है कलाकारों और फिल्मी हस्तियों का रुझान इस ऒर दिखता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह से मुलाकात की.

Advertisement
गुल पनाग गुल पनाग

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

यमुना प्राधिकरण में फिल्म सिटी का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है कलाकारों और फिल्मी हस्तियों का रुझान इस और दिखता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह से मुलाकात की. उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए. 

यूपी फिल्म सिटी के लिए गुन पनाग उत्साहित

Advertisement

यमुना प्राधिकरण सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की शुरुआत कर चुका है. इसकी डीपीआर सीबीआरई कंपनी तैयार कर रही है. बहुत जल्द फिल्म सिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार होकर भी मिल जाएगी. इस बीच फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग यमुना प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची थी. वे सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिलीं और फिल्म सिटी पर विस्तार से चर्चा की. एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से कई सुझाव भी दिए और अगले हफ्ते फिर मिलने में दिलचस्पी दिखाई.

सीएम योगी खुद कर रहे निगरानी

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बसाने की तैयारी है. यहां 1,000 एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. इसमें 780 एकड़ जमीन औद्योगिक उपयोग की और 220 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग के लिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस प्रोजेक्ट को लेकर संजीदा है और खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. फिल्म सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की जिम्मेदारी शासन की ओर से यमुना प्राधिकरण को दी गई है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. अमेरिका की कन्सल्टिंग कंपनी सीबीआरआई ने इसके लिए प्रेजेंटेशन दे दिया है. फिल्म सिटी का निर्माण हॉलीवुड की तर्ज पर करने की कवायद चल रही है हालांकि, सीबीआरआई देश के मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई के स्टूडियोज का भी अध्ययन कर रही है. 

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक के निर्माण की योजना है. सीबीआरआई ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया है कि फिलहाल 12 क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा हैं. इसमें स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर स्टूडियो, शूटिंग विलेज शामिल हैं. 

कैसे बनेगी ये फिल्म सिटी खास?

सीबीआरआई के मुताबिक इस फिल्म सिटी में एडिटिंग स्टूडियो और डबिंग स्टूडियो भी होंगे. फिल्म प्रीमियर के साथ ही विश्व स्तरीय फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित करने के लिए विशेष ऑडिटोरियम्स भी बनाए जाएंगे. फिल्म एकेडमी के निर्माण के लिए भी अलग से भव्य परिसर बनाया जाएगा. इस फिल्म सिटी में फाइव स्टार होटल, डॉरमेट्री, रिटेल शॉप, मनोरंजन पार्क और रेस्टोरेंट के निर्माण की भी योजना है.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement