Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: क्यों शिबानी दांडेकर का ब्राइडल लुक देख लोगों ने उन्हें समझा प्रेग्नेंट? जानें तस्वीर का सच

शिबानी और फरहान की मुलाकात एक रियलिटी शो के जरिये हुई थी. ये मिले रब की मर्जी से और रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला खुद लिया. करीब चार साल तक एक दूसरे को समझने के बाद कपल ने शादी के रिश्ते में बंधने का फैसला किया.

Advertisement
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर  फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • क्या मां बनने वाली हैं शिबानी?
  • क्या है शिबानी-फरहान की वेडिंग फोटो का सच?

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. आखिरकार जिस पल का सबको इंतजार था. वो लम्हा आ ही गया. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर दो से एक हो गये. 19 फरवरी को खंडाला स्थित फार्महाउस में फरहान और शिबानी ऑफिशियल रूप से पति-पत्नी बन गये. कपल ने सारे रीति-रिवाज को दरकिनार कर Vow और रिंग सेरेमनी के जरिये सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया. 

Advertisement

क्या प्रेग्रेंट हैं शिबानी?
शिबानी और फरहान की मुलाकात एक रियलिटी शो के जरिये हुई थी. ये मिले रब की मर्जी से और रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला खुद लिया. करीब चार साल तक एक दूसरे को समझने के बाद कपल ने शादी के रिश्ते में बंधने का फैसला किया. फरहान और शिबानी की वेडिंग पिक्चर भी सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों हद से ज्यादा प्यारे लग रहे हैं. 

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Marriage First Photo: बिना फेरों-बिना निकाह के हुई फरहान-शिबानी की शादी, पहली तस्वीर आउट

रेड एंड बेज कलर के गाउन में फरहान की दुल्हनियां शिबानी को देखने के बाद निगाहें उन पर ही आकर टिक गईं. इस दौरान लोगों की नजर शिबानी के टमी पर गई. इसके बाद से सब अदांजा लगाने लगे कि वो प्रेग्रेंट हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कोई शिबानी की प्रेग्रेंसी को कंफर्म बता रहा है. वहीं कुछ लोग उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर कंफ्यूज दिखे. 

Advertisement

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: दोस्त फरहान की शादी में फैमिली संग पहुंचे ऋतिक रोशन, रिया-अमृता भी मौजूद

ये देखिये तस्वीर पर आये कमेंट-

क्या है तस्वीर की सच्चाई?
शादी की तस्वीर देखने के बाद लोगों के कमेंट भी देख लिये हैं. पर सवाल अब भी वही क्या सच में शिबानी मां बनने वाली हैं? या फिर ये महज आंखों का धोखा है? तो शिबानी की वेडिंग पिक्चर का सच ये है कि वो प्रेग्रेंट नहीं हैं. ब्राइडल लुक में उन्हें देख कर लोगों को एक गलतफहमी हुई है. हकीकत यही है कि उनकी प्रेग्रेंसी न्यूज सिर्फ एक अफवाह है. उम्मीद है कि जिन्हें ये गलतफहमी हुई है. अब वो दूर हो गई होगी. फरहान और शिबानी की खुशी में हम सब खुश हैं. कपल ने जिंदगी की नई शुरूआत की और उम्मीद करते हैं कि इनका ये प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहेगा. 

अरे इतना सब जान लिया फरहान और शिबानी को शादी की बधाई तो दे दो. जिंदगी के नये सफर के लिये शिबानी और फरहान को दिल से बधाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement