साल 2015 में अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' आई थी. इस फिल्म की हर ओर चर्चा हुई थी. थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में काफी सस्पेंसिव मोड़ नजर आए थे. अजय देवगन ने विजय सलगांवकर की भूमिका अदा की थी, जहां उनकी बड़ी बेटी से अपने एक स्कूल मेट का खून हो जाता है. लेकिन विजय सलगांवकर पुलिस को चकमा देते हुए स्टोरी बनाता है और परिवार को रिहा कराता है. दिलचस्पी कहानी और अद्भुत द्दश्य से लबरेज इस फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन इसमें एक किरदार ऐसा था, जिसपर हर दर्शक की नजर गई थी. कहानी को आखिर विजय सलगांवकर की छोटी बेटी अनु सलगांवकर ने ही तो संभाला था. बड़ी ही सफाई से झूठ बोलकर पुलिस को उन्होंने धोखा दिया था.
पहले से काफी बदल गई अनु सलगांवकर
अनु सलगांवकर उर्फ मृणाल जाधव ने अपनी शानदार एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब विजय की छोटी बेटी अनु बड़ी हो गई है. बड़ी हुई हैं तो थोड़ी ग्लैमरस भी नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इनके पहले और अब के लुक में जमीन-आसमान का फर्क देखा जा सकता है. बचपन में मृणाल जाधव के चेहरे पर एक अलग सी मासूमियत थी. यही तो बात थी मृणाल के अंदर, जिसने दर्शकों को अपना बना लिया था.
मृणाल जाधव की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटोज हर ओर वायरल हो रही हैं. लोग उनके अलग और थोड़े ग्लैमरस अंदाज को पसंद कर रहे हैं. पहले से मृणाल बेहद खूबसूरत भी हो गई हैं. अब क्योंकि अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' आने को है तो मृणाल जाधव की फिर से चर्चा होने लगी है. सात सालों में इनमें काफी बदलाव देखा जा सकता है.
कौन हैं मृणाल जाधव?
'दृश्यम 2' की अनु सलगांवकर उर्फ मृणाल जाधव ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया. रितेश देशमुख संग फिल्म 'लाई भारी' से इन्होंने डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. इससे दो साल पहले यानी 2012 में मृणाल जाधव ने टीवी सीरियल 'राधा की बावरी' में भी एक अहम किरदार निभाया था. उस समय मृणाल जाधव केवल चार साल की थीं, जब एक्टिंग की दुनिया में इन्होंने कदम रखा था. मृणाल जाधव पुलिस ऑफिसर रविंद्र जाधव की बेटी हैं.
इनकी मम्मी संगीता जाधव हाउसमेकर हैं. बड़े भाई पराग जाधव हैं. मुंबई, महाराष्ट्र में इनका जन्म हुआ है. मृणाल जाधव ने फिल्म 'दृश्यम' में अनु सलगांवकर की भूमिका निभाकर अपनी छाप हर किसी के दिल पर छोड़ दी थी. एक बार फिर मृणाल, अजय देवगन संग काम करने वाली हैं. 'दृश्यम 2' में नजर आने वाली हैं. मृणाल जाधव मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
aajtak.in