मां की कार्बन कॉपी हैं दिशा पाटनी, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फोटो

दिशा पाटनी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं फैन्स के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने अपनी मां की जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें उन्होंने (पद्मा पाटनी) पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है. इसके साथ ही उन्होंने नाक, गले में ज्वेलरी भी पहनी हुई है, जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
दिशा पाटनी दिशा पाटनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • दिशा ने शेयर की मां की फोटो
  • मां की कार्बन कॉपी हैं एक्ट्रेस
  • फोटो हो रही वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह समय-समय पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर किया करती हैं. उन्होंने एक अपनी मां की एक नई फोटो शेयर की है. शनिवार को इंस्टाग्राम पर दिशा पाटनी ने अपनी मां पद्मा पाटनी की पुरानी फोटो शेयर की है, जिसको देखकर यह कहा जा सकता है कि दिशा बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं. दोनों का चेहरा एक-दूसरे से काफी मिल-जुल रहा है. 

Advertisement

दिशा ने शेयर की फोटो

दिशा पाटनी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं फैन्स के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने अपनी मां की जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें उन्होंने (पद्मा पाटनी) पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है. इसके साथ ही उन्होंने नाक, गले में ज्वेलरी भी पहनी हुई है, जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी मां की सालों पहले की फोटो शेयर करते हुए शानदार सा कैप्शन लिखा है. दिशा ने लिखा, ''मेरी ब्यूटीफुल मां.'' सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सामने आने के बाद दिशा के कई फैन्स भी खुद को यह कहने से नहीं रोक सके कि एक्ट्रेस पूरी तरह से अपनी मां जैसी ही दिखती हैं.  

Advertisement

दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी में थ्रोबैक फोटो, फैंस ने बताया स्टनिंग

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें पिछले कई महीने से दिशा पाटनी काफी बिजी रही हैं. आखिरी बार दिशा सलमान खान, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ के साथ 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' फिल्म में दिखाई दी थीं. वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो अभी 'एक विलन रिटर्न' पाइपलाइन में है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सूतारिया हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement