'सन ऑफ सरदार 2' में रवि किशन नहीं थे पहली पसंद, ऐसे हुई भोजपुरी एक्टर की एंट्री

हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था. इस दौरान रवि किशन ने फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह अपने पंजाबी किरदार को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म में उनका रोल कैसे मिला.

Advertisement
एक्टर संजय दत्त और रवि किशन (Photo: YT/JioStudios/T-Series) एक्टर संजय दत्त और रवि किशन (Photo: YT/JioStudios/T-Series)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सनदार' को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. तब फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. अब इसका सीक्वल तैयार है जिसका नाम 'सन ऑफ सरदार 2' है. हालांकि इस फिल्म में संजय दत्त और सोनाक्षी दोनों ही नजर नहीं आएंगे. संजय दत्त की जगह भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन को लिया गया है. इसे लेकर अब रवि किशन का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था. इस दौरान रवि किशन ने फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह अपने पंजाबी किरदार को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म में उनका रोल कैसे मिला.

अजय देवगन ने मुझे हिम्मत दी- रवि किशन
रवि किशन ने कहा, 'पहले ये रोल संजू बाबा को मिलना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जब अजय ने मुझसे बात की तो मैं काफी तनाव और सोच में था. लेकिन उन्होंने मुझपर यकीन दिखाया और मैं तैयार हो गया. अजय सर ने मुझसे कहा कि रवि, तुम यह कर सकते हो. उन्होंने मुझे हिम्मत दी.

सिख किरदार निभाने पर भी बोले रवि
इसके अलावा रवि किशन ने कहा, 'आपने मुझे कई रोल प्ले करते हुए देखा होगा, लेकिन एक सरदार के रोल में आप मुझे पहली बार देखेंगे. हमारे बिहार-यूपी खासकर गोरखपुर में जो मेरा निर्वाचन क्षेत्र है. वहां सरदारों का बड़ा समुदाय है. यहां 20-25 हजार से ज्यादा लोगों के साथ कई गुरुद्वारे हैं. सिख समुदाय उत्साहित है, पूरा यूपी अब मुझे एक सरदार के रुप में देखेगा.'

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म सन ऑफ सरदार 2?
बता दें कि फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ संजय मिश्रा और रवि किशन भी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement