Prabhas के दिल में बसती हैं Kriti Sanon? वरुण धवन ने दिया अफेयर पर बड़ा हिंट, बोले- एक आदमी है जो...

वरुण धवन ने कृति सेनन की लव लाइफ के सीक्रेट खोले. बातों ही बातों में वरुण धवन ने प्रभास संग उनके रिलेशन को कंफर्म कर दिया. जब पूछा जाता है कृति किसके दिल मेें हैं? तब वरुण कहते हैं- एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.

Advertisement
कृति सेनन-प्रभास कृति सेनन-प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

प्रभास और कृति सेनन का रिश्ता क्या कहलाता है? ये सवाल इन दिनों हर किसी के मन में है. मूवी आदिपुरुष की ये जोड़ी क्या रियल लाइफ जोड़ी भी है? अगर आप भी इस बात का जवाब चाहते हैं तो वरुण धवन ने आपकी परेशानी दूर कर दी है. एक टीवी रियलिटी शो में अपनी फिल्म भेड़िया को प्रमोट करने पहुंचे वरुण ने कृति सेनन के रिलेशनशिप की पोल खोल दी.

Advertisement

कृति की लव लाइफ का खुला राज
शो में वरुण धवन ने कृति सेनन की लव लाइफ के सीक्रेट खोले. यूं कहें बातों ही बातों में वरुण धवन ने प्रभास संग उनके रिलेशन को कंफर्म कर दिया. शो में वरुण धवन ने करण जौहर से पूछा कि माधुरी दीक्षित के अलावा किसे इतना खूबसूरत दिखने का हक नहीं है? ऑप्शन थे- काजोल, रानी, आलिया, करीना और दीपिका. इसके जवाब में करण जौहर ने दीपिका पादुकोण का  नाम लिया. फिर करण जौहर ने वरुण से पूछा क्यों उनकी लिस्ट में कृति सेनन शामिल नहीं थीं? कृति का भी रिएक्शन आता है. उन्होंने कहा- मैं भी यही सवाल करने वाली थी. क्यों मेरा नाम नहीं है.

वरुण धवन ने दिया हिंट
तब जाकर वरुण धवन कहते हैं- कृति का नाम लिस्ट में इसलिए नहीं है क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है. मजे लेते हुए करण जौहर पूछते हैं- किसके दिल में है? तब वरुण धवन कहते हैं- एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ. बस फिर क्या था. वरुण धवन का ये जवाब सुन कृति सेनन मुस्कुराने लगती हैं. वहीं करण जौहर चौंक जाते हैं. वरुण धवन ने इस बात को बोलकर कहीं ना कहीं कृति और प्रभास के अफेयर पर मुहर लगा दी है.  क्योंकि प्रभास ही हैं जो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर  रहे हैं. कृति और प्रभास की साथ में फिल्म आदिपुरुष जल्द रिलीज होगी. जिसमें प्रभास राम और कृति सीता के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

प्रभास से शादी करना चाहेंगी कृति
वरुण धवन ने तो हिंट दे दी है. आपको मालूम है इससे पहले कृति भी प्रभास संग रिश्ते का हिंट दे चुकी हैं. एक इंटरव्यू में किए गए रैपिड फायर राउंड में कृति सेनन ने कहा कि वो प्रभास से शादी करना चाहेंगी. सवाल था कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और प्रभास में से किसके साथ शादी करना चाहेंगी? जवाब में कृति ने प्रभास का नाम लिया था.  

तो इतने सारे हिंट्स मिलने के बाद क्या लगता है प्रभास-कृति सेनन का चल्ला है?  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement