‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास… बॉलीवुड में पहली बार 700 करोड़ पार

'धुरंधर' के रिलीज होने से पहले इसकी परफॉरमेंस को लेकर लोगों को बहुत आशंकाएं थीं. अब 'धुरंधर' इन आशंकाओं के मकबरे पर चढ़ बैठी है. ये बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ वाली फिल्म बन गई है. पहली बार किसी नॉन-खान स्टार ने बॉलीवुड के ने बॉक्स ऑफिस क्लब के दरवाजे खोले हैं.

Advertisement
'धुरंधर' ने किया 700 करोड़ क्लब का उद्घाटन (Photo: IMDB) 'धुरंधर' ने किया 700 करोड़ क्लब का उद्घाटन (Photo: IMDB)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पिछले 23 दिनों से थिएटर्स में वाइल्ड-फायर बनी हुई है. इस फिल्म ने हर दिन जितनी भीड़ जुटाई है, थिएटर्स ने पूरे साल ऐसा माहौल नहीं देखा. जनता में इस शानदार क्रेज ने ‘धुरंधर’ को उस शिखर पर पहुंचा दिया है, जिसकी कल्पना भी कभी फिल्म ट्रेड ने नहीं की थी.

धुरंधर’ 700 करोड़ नेट कलेक्शन का लैंडमार्क पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. और रणवीर सिंह बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के नए ‘धुरंधर’. 23 दिनों में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 705 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

‘धुरंधर’ का फिर नया धमाका
क्रिसमस पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘धुरंधर’ शुक्रवार को थोड़ी स्लो हुई थी. तीन हफ्तों के रन के बाद पहली बार इसका डेली कलेक्शन 18 करोड़ से कम रहा. ‘धुरंधर’ का चौथा शुक्रवार कुल 16.70 करोड़ रहा.

पर शनिवार की सुबह से ही ‘धुरंधर’ के शोज में फिर जमकर भीड़ होने लगी. हर वीकेंड ट्रेड को चौंकाती आ रही ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 25% का जंप लिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स का शुरुआती अनुमान है कि शनिवार को ‘धुरंधर’ ने करीब 21 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.

शुक्रवार को फिल्म 685 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी थी. बॉलीवुड फैन्स अब नए रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे थे. और ‘धुरंधर’ ने अब ये इंतजार पूरा कर दिया है. पहली बार बॉलीवुड फिल्म बिजनेस ने 700 करोड़ नेट कलेक्शन का लैंडमार्क पार किया है. और ये कमाल हुआ है रणवीर की ‘धुरंधर’ के दम पर.

Advertisement

बॉलीवुड के नए बॉक्स ऑफिस ‘धुरंधर’ बने रणवीर
बॉलीवुड ने पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा आमिर खान की ‘गजनी’ (2008) से पार किया था. इंडस्ट्री को 200 करोड़ और 300 करोड़ का लैंडमार्क भी आमिर ने ही पार करवाया. शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉलीवुड के लिए 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले. 600 करोड़ क्लब की शुरुआत शाहरुख की ‘जवान’ से हुई. ये दोनों कमाल शाहरुख ने एक ही साल, 2023 में किए.

अब रणवीर सिंह ने 700 करोड़ क्लब की शुरुआत की है. बॉलीवुड के लैंडमार्क बॉक्स ऑफिस क्लबों की शुरुआत अब तक सुपरस्टार खान्स से ही होती थी. पहली बार किसी नॉन-खान बॉलीवुड स्टार ने नए बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क का उद्घाटन किया है. लेकिन ये फिल्म यहीं रुकने वाली नहीं है. सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड अब इससे बहुत दूर नहीं है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 830 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ ये रिकॉर्ड बनाया था. पर अब 'धुरंधर' के धमाके में ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त होने के लिए तैयार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement