बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस स्पेशल डे पर फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें बर्थडे विशेज मिल रहे हैं. पापा धर्मेंद्र ने भी सनी को स्पेशल विश किया है. उन्होंने सनी की फोटो शेयर कर उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है.
धर्मेंद्र ने बेटे सनी के बचपन और युवा फेज की फोटो शेयर कर लिखा- 'लव यू जेली, जीते रहो...मेरी आत्मा की आवाज..आप ही तो हैं'. बेटे के लिए धर्मेद्र का यह सिंपल एंड स्वीट बर्थडे विश बेहद खास है. फैंस ने भी धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सनी के भाई बॉबी देओल ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे एक महान आत्मा को...एक भाई, एक पिता और एक दोस्त'.
पापा-भाई संग सनी ने दी ये हिट फिल्में
सनी देओल, अपने पापा और भाई के बहुत करीब हैं. ऑफ-स्क्रीन उनकी बॉन्डिंग जितनी खास है, वही ऑन-स्क्रीन भी इनका मजबूत रिलेशनशिप दिखाई देता है. इस तिकड़ी ने बॉलीवुड को कुछ सुपरहिट फिल्में भी दी है. यमला पगला दीवाना और अपने में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की ट्यूनिंग और एक्टिंग कहीं ना कहीं उनकी रियल लाइफ की बॉन्डिंग को दर्शाती है. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी.
वहीं बात करें सनी देओल के वर्तमान फिल्मी करियर की तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था. इसमें वे प्रीति जिंटा के साथ नजर आए थे. फिल्मों के अलावा सनी राजनीति में भी उतर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है.
aajtak.in