एक छत के नीचे मां प्रकाश-प‍िता धर्मेंद्र संग रहते हैं सनी देओल, बताया क्यों जरूरी है परिवार संग रहना

सनी ने बताया कि मेरे दोनों बेटे मेरे साथ रहते हैं. पर हर किसी की चीजें अलग हैं. हम साथ तो रहते हैं पर जब बात आती है काम की तो हर कोई अपना निर्णय खुद लेता है. कोई किसी को प्रोजेक्ट करने या फिर उसके लिए इनकार करने के लिए रोकता-टोकता नहीं है.

Advertisement
धर्मेंद्र, सनी देओल धर्मेंद्र, सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का सिक्का चलता है, पर देओल परिवार भी इनसे कुछ कम नहीं. सभी लोग साथ रहते हैं, पर जब बात आती है प्रोजेक्ट्स की तो कोई किसी में इंटरफियर नहीं करता. हर कोई अपनी जिंदगी को अपने अंदाज में जीता है. हाल ही में सनी देओल ने ज्वॉइंट फैमिली में रहने पर बात की. एक्टर ने बताया कि मेरा परिवार, पापा धर्मेंद्र, मम्मी प्रकाश कौर और छोटे भाई बॉबी देओल का परिवार एक ही छत के नीचे रहता है. हर इंसान अपनी लाइफ को अलग ढंग से जीता है. 

Advertisement

सनी ने कही ये बात
Brut India से बातचीत में सनी ने बताया कि मेरे दोनों बेटे मेरे साथ रहते हैं. पर हर किसी की चीजें अलग हैं. हम साथ तो रहते हैं पर जब बात आती है काम की तो हर कोई अपना निर्णय खुद लेता है. कोई किसी को प्रोजेक्ट करने या फिर उसके लिए इनकार करने के लिए रोकता-टोकता नहीं है. मेरे बच्चे पढ़ रहे हैं और खुद पर काम कर रहे हैं. मैं जब शूटिंग कर रहा था तो पापा अपनी चीजें अलग कर रहे थे. बॉबी कुछ अलग कर रहा था. पर हम साथ में एक छत के नीचे रह रहे थे.

मुझे याद है जब हमने साथ में 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' की थी तो सेट पर हम साथ रहते थे. लग ही नहीं रहा था कि हम अलग-अलग हैं. परिवार की बात करें तो सभी अपने हॉलिडे अपने आप अपने हिसाब से प्लान करते हैं. मैं पापा धर्मेंद्र से डरता हूं. मेरे बेटे मेरे से डरते हैं. एक इज्जत है, हम लोगों के बीच. 

Advertisement

इसी इंटरव्यू में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने बताया कि पापा ने हमारी परवरिश सख्ती से की है. यह काफी स्ट्रिक्ट पेरेंट रहे हैं. पर अभी ये काफी कूल हो चुके हैं. सनी ने बताया कि राजवीर को डिस्लेक्सिया की दिक्कत थी. स्कूल में काफी चैलेंजेज फेस किए, पर कभी मैंने इसको लाइफ डिफाइन नहीं की. राजवीर काफी शरारती बच्चा था. मुश्किलों से लड़कर बाहर आने की ताकत इसमें अलग थी. मुझे इसपर गर्व है. स्कूल के टाइम से ये चीजों को खुद हैंडल कर रहा है. 

बता दें कि राजवीर एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं. इनकी फिल्म 'दोनों' 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. पर फिल्म इतनी प्रीडिक्टेबल है कि कोई भी कहानी का अंदाजा लगा सकता है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. स्टार किड पलोमा ढिल्लों ने भी इस फिल्म के साथ डेब्यू किया है. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़ंजात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या ने संभाला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement