Dhaakad Box Office Collection Day 3: भूल भुलैया के आगे निकला कंगना की धाकड़ का दम, वीकेंड की कमाई सुनकर होगी हैरानी

धाकड़ की स्टारकास्ट ने फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन इसका फिल्म को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा. कंगना की मूवी को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. लोगों की पहली पसंद अभी सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 बनी हुई है. कंगना की धाकड़ बुरी तरह पिट गई है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • औंधे मुंह गिरी फिल्म धाकड़
  • नहीं मिल रहे फिल्म को दर्शक
  • एजेंट अग्नि के रोल में कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. कंगना की ये फिल्म रिलीज के साथ ही कमाई के लिए सर्वाइव कर रही है. जहां धाकड़ के अपोजिट रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14  करोड़ के साथ खाता खोला. वहीं सरप्राइजिंग है कि कंगना की धाकड़ ने महज 1.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की. ओपनिंग वीकेड में फिल्म की कमाई सुन आपको शॉक लगेगा.

Advertisement

धाकड़ ने तीन दिन में कितने कमाए?

कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने जहां तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं कंगना की फिल्म धाकड़ बस 3.27 करोड़ ही कमा सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारी गिरावट देखी और लो स्कोर किया. दूसरे दिन भी ये आंकड़ा गिरा हुआ ही रहा. शनिवार को धाकड़ ने 1.05 का कलेक्शन किया. रविवार को भी कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ. आलम ये रहा कि तीसरे दिन कमाई बढ़ने के बजाय घटी और लाखों में जाकर सिमट गई. 

पंचायत-2 का आखिरी एपीसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए

फिल्म का हुआ बुरा हाल

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो धाकड़ ने तीसरे दिन 50 लाख कमाए. कंगना की मूवी को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. लोगों की पहली पसंद अभी सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 बनी हुई है. धाकड़ की कमाई में आ रही लगातार गिरावट की वजह से सिनेमाघरों से इसकी स्क्रीन्स भी घटती जा रही है. कुल मिलाकर कहें तो कंगना की धाकड़ बुरी तरह पिट गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ की 250-300 स्क्रीन्स कम कर दी गई हैं. 

Advertisement

कब शादी करेंगी Kiara Advani? सवाल सुनकर बोले करण जौहर- मुझसे भी पूछ लो

फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहीं  कंगना?

धाकड़ की स्टारकास्ट ने फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कंगना के बेबाक बयानों ने फिल्म को लेकर बज बनाए रखा था. लेकिन इन कंट्रोवर्सी का फिल्म को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा. उल्टा नुकसान ही होता नजर आ रहा है. कंगना की धाकड़ से पहले जजमेंटल है क्या, थलाइवी भी बुरी तरह पिटी थीं. कंगना की धाकड़ का पहले हफ्ते का बिजनेस ही अब फिल्म का हाल बताएगा. 

वैसे अब तक आपने देखी क्या धाकड़? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement