सीने में दर्द के बाद एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने कराई एंजियोप्लास्टी, सेहत में सुधार

बता दें कि 68 वर्षीय अभिनेत्री पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हैं. एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे. मगर अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बता दिया है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.

Advertisement
दीप्ति नवल दीप्ति नवल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

कुछ समय से बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीप्ति नवल अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में आई थीं. ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी हालत बहुत नाजुक हो गई थी. एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि अब वे डिसचार्ज हो गई हैं और स्वस्थ हैं.

PTI से बातचीत के दौरान दीप्ति नवल ने बताया कि सोमवार के दिन मनाली के एक हॉस्पिटल में उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई. उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अब ठीक महसूस कर रही हैं. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ हृदय रोग से संबंधित लक्षण था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

68 वर्षीय अभिनेत्री पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हैं. एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे. मगर अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बता दिया है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.  

मेड इन हैवेन में आई थीं नजर

बता दें कि दीप्ति नवल बॉलीवुड में पैरलल सिनेमा का एक बड़ा चेहरा रही हैं. लगभग 80 के दशक से उन्होंने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी और अभी तक वे फिल्मों में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस ने साल 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद चश्मे बद्दूर, आंखें, किसी से ना कहना, मिर्च मसाला, फिराक, शक्ति मैमोरीज ऑफ मार्च और लिसन आम्या जैसी फिल्मों में काम किया है. वे पिछली बार पॉपुलर वेब सीरीज मेड इन हैवेन में नजर आई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement