Deepika Padukone Welcomes Baby Girl: 'दीपिका को बेटी हुई है...' सोशल मीड‍िया पर जश्न, जमकर बजी ढोलक

पादुकोण और भावनानी फैमिली का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. दीपिका पादुकोण मां बनीं. 8 सितंबर को कपल ने अपनी लाइफ में लिटिल एंजेल का वेलकम किया. दीपिका-रणवीर बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है.

Advertisement
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

गुड न्यूज आ गई है! बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नन्ही सी राजकुमारी को जन्म दिया है. दीपिका-रणवीर सिंह पेरेंट बन गए हैं. उनके घर में बेबी गर्ल की किलकारी गुंजी है. इस खबर से बॉलीवुड जगत में खुशियों की लहर दौड़ गई है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर तो जैसे विशेज पोस्ट की भरमार लग गई है. 

दीपिका की हुई डिलीवरी

Advertisement

पादुकोण और भावनानी फैमिली का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. दीपिका पादुकोण मां बनीं. 8 सितंबर को कपल ने अपनी लाइफ में लिटिल एंजेल का वेलकम किया. दीपिका-रणवीर बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. हालांकि कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन आजतक को सूत्र ने बताया कि आज सुबह ये गुडन्यूज मिली है. हाल ही में रणवीर-दीपिका गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा था. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दर्शन करने गए थे.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट भी शेयर किया था, जहां दीपिका ने बेहद कैंडिड तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. वहीं पति रणवीर संग भी पोज कर हंसती और खिलखिलाती दिखी थीं. 

सोशल मीडिया क्रेज

रणवीर ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो हमेशा से एक बेटी ही चाहते थे. भगवान ने उनकी सुन ली है. उन्होंने तो अपने होने वाले बेबी का नाम तक सोचना शुरू कर दिया था. दीपिका बीती शाम ही मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थीं. तभी से फैंस को बेसब्री से इस गुड न्यूज का इंतजार था. हर कोई टकटकी लगाए इस आस में था कि कब खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आखिरकार वो पल आया तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ही ला दी. कोई ढोलक बजाता तो कोई नगाड़ों से स्वागत करता दिखा. फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यूजर्स मान रहे हैं कि करण जौहर के घर के बाहर भी ऐसे ही सेलिब्रेशन हो रहा होगा. 

Advertisement

अब फैंस इस इंतजार में हैं कि कब उन्हें दीपिका रणवीर की लिटिल एंजेल का चेहरा देखने को मिलेगा. सब जानना चाहते हैं कि कपल बेबी का नाम क्या रखेगा, और वो किसके जैसी दिखती है. बता दें, इसी साल 29 फरवरी को दीपिका-रणवीर ने एक क्यूट का पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. कपल ने बताया था कि सितंबर में डिलीवरी होगी. दीपिका और रणवीर ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे. शादी के 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement