69 दिनों बाद दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

उन्होंने एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी का मजेदार पोस्ट साझा किया है. दीप‍िका ने दो तस्वीरें साझा की है, एक में वे योग करती दिखाई दे रही हैं जो कि जाह‍िर तौर पर 'एक्सपेक्टेशन' यानी जो वो चाहती हैं और दूसरी तस्वीर में वे सोती नजर आ रही हैं, जो कि रियलिटी है.

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण दीप‍िका पादुकोण

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • लगभग दो महीने बाद इंस्टा पर दीप‍िका का पोस्ट
  • फैंस ने दीप‍िका के कमबैक पर जताई खुशी
  • आने वाली है दीप‍िका की कई फिल्में

दीप‍िका पादुकोण, उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जो सोशल मीड‍िया पर ज्यादा एक्ट‍िव नहीं रहती हैं. पिछली बार दीप‍िका ने लगभग दो महीने पहले 20 अप्रैल को अपनी फोटो शेयर की थी. हालांकि इस बीच 2 मई को उन्होंने मेंटल हेल्पलाइन से जुड़ी एक सोशल पोस्ट साझा की थी. अब 69 दिनों बाद दीप‍िका ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है. 

Advertisement

उन्होंने एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी का मजेदार पोस्ट साझा किया है. दीप‍िका ने दो तस्वीरें साझा की है, एक में वे योग करती दिखाई दे रही हैं जो कि जाह‍िर तौर पर 'एक्सपेक्टेशन' यानी जो वो चाहती हैं और दूसरी तस्वीर में वे सोती नजर आ रही हैं, जो कि रियलिटी है. एक्ट्रेस के इस फनी पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं कई फैंस इंस्टाग्राम पर दीप‍िका के कमबैक पर खुशी जाह‍िर की है. 

इंस्टा पर दीप‍िका के कमबैक से यूजर्स हुए खुश 
 
एक यूजर ने लिखा- आख‍िरकार 69 दिनों के बाद उनका पोस्ट आया. एक अन्य ने लिखा- हमने तुम्हें मिस किया सनशाइन. एक फैन ने लिखा- आपने मेरा दिन बना दिया. एक और यूजर लिखते हैं- लव यू क्वीन...बहुत मिस किया तुम्हें. एक फैन ने दीप‍िका की रियलिटी वाली पोस्ट पर लिखा- कोई सोते हुए भी इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. 

Advertisement

ये एक्ट्रेस है ईशान खट्टर की फेवरेट योग पार्टनर, अफेयर की थी चर्चा

प्रेग्नेंट हैं स्लमडॉग मिलियनेयर फेम फ्रीडा पिंटो, मंगेतर संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

पाइपलाइन में दीप‍िका की कई फिल्में 

दीप‍िका पादुकोण की आने वाली फिल्म 83 है. इसमें वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. रणवीर ने फिल्म में कप‍िल देव का तो दीप‍िका उनकी पत्नी रोमा के कैरेक्टर में दिखेंगी. दीप‍िका के पास और भी कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे द इंटर्न, फाइटर, पठान के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर शकुन बत्रा संग भी काम कर रही हैं.  

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement