Deepika Padukone Pathaan First Look: दीपिका ने उठाई बंदूक, सामने आया शाहरुख की पठान का फर्स्ट लुक

पठान के फर्स्ट लुक में दीपिका काफी दमदार गेटअप में नजर आ रही हैं. दीपिका के हाथ में बंदूक है, और वो एक गहरे इन्टेंस लुक के साथ निशाना साधती दिखाई दे रही हैं. दीपिका इस लुक फैंस भी फिदा हो गए हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण पठान फर्स्ट लुक दीपिका पादुकोण पठान फर्स्ट लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पिछले महीने ही अपने करियर के 30 साल पूरे किए थे. इस मौके पर शाहरुख ने अपनी मच-अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का मोशन पोस्टर रिलीज किया था. फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी लीड रोल्स में हैं. मेकर्स ने YRF यानी यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के मौके पर दीपिका पादुकोण का भी फर्स्ट लुक जारी किया. इस मोशन पोस्टर में दीपिका काफी प्रॉमिसिंग लग रही हैं. 

Advertisement

बंदूक थामे दीपिका
शाहरुख खान की फिल्म पठान का फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. गहराइयां के बाद दीपिका इस फिल्म में बेहद अलग लुक में नजर आएंगी. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम के साथ खुद दीपिका ने भी फिल्म के मोशन पोस्टर का पोस्ट शेयर किया है. जॉन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- ''रुको, देखो, शूट''. शाहरुख खान ने लिखा- ''उसे तुम्हे मारने के लिए बुलेट की जरूरत नहीं है''. दीपिका ने भी इस मोशन पोस्टर को शेयर कर कैप्शन दिया- ''टाडा'', #Pathaan. 


फर्स्ट लुक में दीपिका काफी दमदार गेटअप में नजर आ रही हैं. दीपिका के हाथ में बंदूक है, और वो एक गहरे इन्टेंस लुक के साथ निशाना साधती दिखाई दे रही हैं. दीपिका इस लुक पर फैंस भी फिदा हो गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दीपिका के लुक की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'जल्द मिलते हैं', एक दूसरे यूजर ने अपना एक्साइटमेंट शो करते हुए लिखा- '6 महीने बचे हैं'. पठान फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से नजर आ रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को पैन इंडिया के तर्ज पर हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद यशराज बैनर के लिए ये फिल्म एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement