Crew Teaser: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आ रहा है 'क्रू' का टीजर, एडवेंचरस होगी कहानी

कुछ दिनों पहले इनकी फिल्म 'क्रू' की अनाउंसमेंट हुई थी. पोस्टर रिलीज कर फैन्स को एक्साइट कर दिया था. अब फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीजर 24 फरवरी को रिलीज हो रहा है.

Advertisement
क्रू क्रू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रसेस करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू, एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले इनकी फिल्म 'क्रू' की अनाउंसमेंट हुई थी. पोस्टर रिलीज कर फैन्स को एक्साइट कर दिया था. अब फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीजर 24 फरवरी को रिलीज हो रहा है.

Advertisement

रिलीज होगा 'क्रू' का टीजर
यह पहली बार है जब तीनों हसीनाएं एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. बता दें कि यह हाइली एंटीसिपेटेड फिल्म है जो एक दमदार कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर भी होने वाली है. जो पोस्टर फिल्म का रिलीज हुआ था, उसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन को बतौर एयर होस्टेस देखा गया ता. पोस्टर में तीनों क्लासी और सैसी वाइब्स का एक परफेक्ट ब्लेंड देती नजर आ रही थीं. तीनों का पहली बार साथ आने को ध्यान में रखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि तीनों को बड़े पर्दे पर देखना बहुत मजेदार होने वाला है.

फिल्म की टैगलाइन भी काफी जबरदस्त है, "रिस्क इट, स्टील इट, फेक इट ". अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म रोमांच का एक रोलरकोस्टर राइड होने वाली है, जिसके लिए सही माहौल तैयार हो रहा है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के आधिकारिक टीजर लॉन्च की घोषणा का एलान किया है.

Advertisement

इसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. इसके अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, , एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर इसमें स्पेशल अपीयरेंस करते दिखेंगे. मूवी को निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है. मूवी को निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है.

बता दें कि फिल्म 'क्रू', 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'क्रू' न केवल अपने स्टार-स्टडेड कास्ट के लिए, बल्कि भारत में विभिन्न शूटिंग लोकेशन्स के लिए भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है, जिसमें मुख्य रूप से मुंबई शामिल है. बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क प्रतिभाशाली निर्देशक राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को बड़े पर्दे पर लाने के लिए साथ आए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement