बॉलीवुड के लिए बड़ी हिट्स लेकर आता रहा है क्रिसमस, 'बेबी जॉन' को मिलेगा सैंटा का प्यार?

वरुण ने कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम की सीरीज 'हनी बनी' में जो एक्शन बेस्ड कैरेक्टर निभाया वो लोगों को पसंद आया. 'बेबी जॉन' में वो पहली बार फुल मास एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के एक्शन का कनेक्शन एक बच्ची के इमोशन से है. यानी मसाला एंटरटेनमेंट के साथ इमोशन का डोज भी परफेक्ट है.

Advertisement
varun dhawan in baby john varun dhawan in baby john

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

लॉकडाउन के बाद से ही अपनी पुराने लय में आने के लिए मेहनत कर रहे वरुण धवन अब अपनी नई फिल्म 'बेबी जॉन' के साथ फिर से बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाने आ रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर देने वाले एटली, 'बेबी जॉन' के प्रोड्यूसर हैं. 

वरुण धवन की फिल्म डायरेक्ट करने का काम उन्होंने अपने विश्वसनीय असिस्टेंट डायरेक्टर रहे कलीस को दिया है. प्रोमोज के हिसाब से तो 'बेबी जॉन' एक मजेदार फिल्म लग रही है. और अगर क्रिसमस पर बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो, तो इस मौके पर बॉलीवुड को कुछ बड़ी हिट्स मिली हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या 'बेबी जॉन' थिएटर्स में कमाल कर पाएगी?

Advertisement

क्रिसमस पर मिलती हैं बड़ी हिट्स 
क्रिसमस के वीकेंड से पहले अगर फिल्म रिलीज हो जाए, तो उसे न्यू ईयर तक छुट्टियों भरे सीजन और जनता के उत्साह वाले मूड का पूरा फायदा मिलता है. पिछले 10 साल की बात करें तो, 2014 में आमिर खान स्टारर 'पीके' थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जो साल की सबसे बड़ी फिल्म थी. 

2013 में 'धूम 3' जैसी हिट देने वाले आमिर ने, 'पीके' के साथ क्रिसमस अपने नाम शुरू करना शुरू कर दिया था. 2015 में शाहरुख खान स्टारर 'दिलवाले' के साथ दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का क्लैश क्रिसमस पर हुआ. दोनों ही फिल्में साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल रहीं. 

2016 में 'दंगल' के साथ आमिर क्रिसमस पर दावा करने फिर वापस लौटे, तो 2017 में सलमान की ब्लॉकबस्टर 'टाइगर जिंदा है' को सैंटा का साथ मिला. 2018 में बॉलीवुड की ऑफिशियल क्रिसमस रिलीज शाहरुख की 'जीरो' थी जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई. लेकिन इसकी जगह जनता के लिए क्रिसमस वाला माहौल बनाया कन्नड़ इंडस्ट्री से आए यश की पहली पैन इंडिया फिल्म 'KGF चैप्टर 1' ने. रही सही कसार रणवीर सिंह की 'सिम्बा' ने पूरियो की जो क्रिसमस के 2 दिन बाद आई, लेकिन साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही. 

Advertisement


2019 में अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' जनता के एंटरटेनमेंट और बॉक्स ऑफिस दोनों के लिए बहुत अच्छी खबर लाई मगर इस फिल्म के थिएटर्स में ठंडे पड़ते-पड़ते दुनिया में कोविड का शोर शुरू हो गया. इसलिए 2020 में बॉलीवुड से कोई बड़ी फिल्म क्रिसमस पर थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई. ऋचा चड्ढा की 'शकीला' जरूर रिलीज हुई, मगर ये ना तो इतनी बड़ी फिल्म थी और ना ही जनता में कोविड से लड़ने की इतनी हिम्मत बची थी कि वो थिएटर्स तक जाते. 

इसके अगले साल आई रणवीर सिंह की '83' को तारीफें तो मिली, मगर दर्शक नहीं और ये फ्लॉप रही. 2022 में रणवीर की फिल्म 'सर्कस', रोहित शेट्टी का एक बहुत बड़ा मिसफायर साबित हुई. क्रिसमस पर अपने करियर की सबसे बड़ी हिट 'सिम्बा' देने वाले रणवीर को लगातार दो क्रिसमस पर फ्लॉप फिल्में मिलीं. मगर अगले साल शाहरुख की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' ने क्रिसमस का पूरा माहौल बनाया और बड़ी हिट्स साबित हुईं.

क्या हैं 'बेबी जॉन' से उम्मीदें?
वरुण धवन ने कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम की सीरीज 'हनी बनी' में जो एक्शन बेस्ड कैरेक्टर निभाया वो लोगों को पसंद आया था. 'बेबी जॉन' में वो पहली बार फुल मास एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के एक्शन का कनेक्शन एक बच्ची के इमोशन से है. यानी मसाला एंटरटेनमेंट के साथ इमोशन का डोज भी परफेक्ट है और फिल्म में सोशल मैसेज भी है. वरुण एक्शन करने हुए अच्छे लग रहे हैं और कीर्ति सुरेश के साथ उनकी जोड़ी भी अच्छी लग रही है. 

Advertisement

फिल्म के गाने दमदार हैं और जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में भयानक लग रहे हैं. सबसे बड़ा हुक 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो है, जो ट्रेलर में ही धमाकेदार लग रहा है. फिल्म में वो सबकुछ है जो क्रिसमस और न्यू ईयर वाले मूड में विशुद्ध एंटरटेनमेंट खोजने जा रहा दर्शक फिल्म में खोजता है. अगर ये सारी चीजें क्लिक कर गईं और क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता से  ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल गया तो 'बेबी जॉन' कमाल कर देगी.

कहां नाकाम हो सकती है फिल्म?
एटली ये बता चुके हैं कि 'बेबी जॉन' उनकी थलपति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'थेरी' (2016) का एडाप्टेशन है. ये सीधा रीमेक नहीं है, बल्कि पुरानी कहानी पर एक नया ट्विस्ट है, जो ट्रेलर में भी साफ नजर आ रहा है, क्योंकि बेसिक प्लॉट में भी कुछ बड़े चेंज नजर आ रहे हैं. मगर हिंदी ऑडियंस को पिछले कुछ सालों में 'रीमेक' शब्द से ही एक चिढ़ सी होने लगी है और इसका असर 'बेबी जॉन' पर पड़ सकता है. 

वरुण धवन बॉलीवुड की यंग पीढ़ी (2010 के बाद डेब्यू वाले) में सबसे कामयाब एक्टर कहे जा सकते हैं. 12 साल के करियर में वरुण की 15 में से सिर्फ 2 फिल्में फ्लॉप रही हैं- कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी. लेकिन उनके खाते में रणवीर सिंह जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर्स भी नहीं हैं. मतलब उन्हें अभी अपना 'ग्रैंड मोमेंट' नहीं मिला है. सीधा मतलब है कि ऑडियंस का फुल सपोर्ट वरुण के पक्ष में नहीं है. 

Advertisement

उनकी फिल्म को धमाका करने के लिए अच्छे रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ चाहिए. अगर ऐसा हो गया, तो यकीनन 'बेबी जॉन' बड़ी क्रिसमस हिट बन जाएगी और न्यू ईयर के बाद के हफ्तों में भी सॉलिड बिजनेस करेगी. बस देखना ये है कि सैंटा और जनता का गुडलक वरुण को मिलता है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement