बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट सनी लियोनी के पति डेनियल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. जहां उनके साथ उनके तीनों बच्चे भी नजर आए. सनी और डेनियल ने अपने बच्चों की परवरिश काफी अच्छे से की है, जिसका सबूत सामने आ गया है. सनी के पति और उनके बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बेटी निशा अपने छोटे भाई के प्रति काफी प्रोटेक्टिव दिखाई दे रही हैं.
बेटी निशा का हो रहा वीडियो वायरल
दरअसल, डेनियल कार से तीनों बच्चों को लेकर उतरते हैं. तब वह एक हाथ से बेटे को पकड़ते हैं और दूसरे से बेटी निशा को. उनका दूसरा छोटा बेटा तभी आगे की तरफ जा रहा होता है जिसको देख निशा उनका हाथ पकड़ लेती हैं और उन्हें पास खड़ा कर लेती हैं. इसके बाद वह अपने भाई का हाथ पकड़कर ही रखती हैं. निशा के अपनी भाई के प्रति इस प्यार को देख फैंस काफी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं.
प्रतिक्रियां की बात करें तो एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "काफी अच्छी परवरिश दी है" दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहन निशा अपनी पूरी ड्यूटी निभा रही हैं" इसके अलावा एक फैन ने लिखा, "सनी की बेटी अपने दोनों भाई की ओर काफी देखभाल कर रही हैं" बाकी सनी के प्रशंसक ने वीडियो पर हार्ट इमोटिकॉन या फिर प्यार से भरी इमोजी शेयर की.
सनी लियोनी वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन सीरीज 'अनामिका' में दिखाई देंगी. इसके अलावा सनी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में रोल प्ले करेंगी. बता दें फिलहाल सनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 13 को होस्ट कर रही हैं. मालूम हो, सनी ने लगातार इस शो के सीजन 7, 8, 9, 10, 11 और सीजन 12 होस्ट किए हैं. शो में सनी की होस्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है.
aajtak.in