मिर्जापुर बॉयकॉट करने की मांग पर बोले अली फजल- हम ट्रेंड की दया पर जिंदा नहीं है?

अली फजल का कहना है कि क्या हम ट्रेंड की दया पर हैं? अली ने कहा, 'हम लोगों को फैसला लेना होगा कि हमारा बार क्या है. क्या हम ट्रेंड की दया पर जिंदा हैं, नहीं, मैं किसी आर्ट को उस तरीके से नहीं देखता. क्या हम एक ऐप के भरोसे हैं जो ये फैसला करे कि कौन हमारा शो देखेगा और कौन नहीं. नहीं, मुझे लगता है कि ये अब नीचे जा चुका है.'

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • उठ रही वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग
  • बायकॉट ट्रेंड पर अली फजल ने कहा ये

वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन आने जा रहा है. हाल में ही इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ तो ये फिर चर्चा में आ गया, शो टेलीकास्ट 23 अक्टूबर से होगा. पर ट्रेंड में इसे बायकॉट करने के लिए भी हैशटैग चले. इसे लेकर एक्टर अली फजल जो उसमें गुड्डू पंडिंत का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने बातचीत की है. बता दें कि कई दिनों से #BoycottMirzapur टॉप ट्रेंड में रहा. 

Advertisement

अली फजल बोले- क्या हम ट्रेंड की दया पर है?

अली फजल का कहना है कि क्या हम ट्रेंड की दया पर हैं? टाइम्स नाउ डिजिटल से बातचीत के दौरान अली ने कहा, 'हम लोगों को फैसला लेना होगा कि हमारा बार क्या है. क्या हम ट्रेंड की दया पर जिंदा हैं, नहीं, मैं किसी आर्ट को उस तरीके से नहीं देखता. क्या हम एक ऐप के भरोसे हैं जो ये फैसला करे कि कौन हमारा शो देखेगा और कौन नहीं. नहीं, मुझे लगता है कि ये अब नीचे जा चुका है.'

अली ने कहा कि अगर आप ट्रेंड की बात कर रहे हैं तो मैंने कभी नहीं देखा कि किसानों से जुड़े मुद्दे ट्रेंड में आएं जबकि देश में सब जगह किसानों का प्रोटेस्ट हुआ. मुझे लगता है कि लोगों को अब ट्रेंड जैसी बातों से ऊपर उठने की जरूरत है. 

Advertisement

ट्रेंड करने की वजह
कहा जा रहा है कि सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे पर अली और वेब सीरीज के मेकर फरहान अख्तर ने आवाज उठाई थी. विरोध में बयान दिए थे. इसी कारण कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. 

वेब सीरीज में अली के अलावा पंकज त्रिपाठी, दिवेन्दू शर्मा, विक्रांत मेसी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल जैसे आर्टिस्ट भी हैं. शो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और उनके खानदार पर आधारित है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement