अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' दोनों को ही ऑडियन्स का प्यार नहीं मिल पाया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्म का प्रदर्शन खराब रहा है. लेकिन फ्लॉप होने के बाद भी दोनों फिल्मों के बीच एक चीज पर कॉम्पिटीशन चल रहा है. वीकेंड की वजह से जितने भी लोग भूले भटके फिल्म देखने पहुंचे, उन्होंने कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' को देखना ज्यादा पसंद किया. वहीं सोमवार की कमाई पर भी शहजादा ने हक जमा लिया. अब इसे कार्तिक का चार्म कहें तो गलत नहीं होगा, लेकिन आइये आपको बताते हैं आंकड़े क्या कहते हैं.
'शहजादा' ने मारी बाजी
अक्षय-इमरान की 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' इन दोनों ही फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा है. बात करें 'सेल्फी' की तो, फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे हैं, जो अक्षय और उनके फैंस को निराश कर देंगे. बेकार ओपनिंग के बाद भी मेकर्स को एक आस थी कि यह फिल्म वीकेंड में कुछ तो कमाल कर दिखाएगी. लेकिन फिल्म की हालत ऐसी रही कि कोई टाइमपास के लिहाज से भी कोई बमुश्किल ही आया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्फी को 9.39% की ऑडियन्स ही नसीब हुई. रिलीज के चार दिन में फिल्म को महज 11.9 करोड़ की कमाई हुई है, जिसमें वीकेंड भी शामिल है. ये अक्षय कुमार की लगातार पांचवी फ्लॉप फिल्म है. 2022 में आई 'राम सेतु', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' के बाद सेल्फी ने भी अक्षय के साथ-साथ फैंस को भी निराश किया. मजेदार बात ये कि, अक्षय की आखिरी चार फ्लॉप फिल्मों ने भी रिलीज के चौथे दिन 'सेल्फी' से अच्छा परफॉर्म किया था. 'राम सेतु' ने 5.92 करोड़, 'रक्षा बंधन' ने 7.05 करोड़, 'सम्राट पृथ्वीराज' 5 करोड़, और 'बच्चन पांडे' ने 3.37 करोड़ की कमाई की थी.
अक्षय का खोया चार्म
वहीं कार्तिक की 'शहजादा' को थियेटर्स में फिर भी कुछ लोग नसीब हुए, हालांकि फ्लॉप तो ये फिल्म भी साबित हुई. लेकिन 'सेल्फी' के मुकाबले कुछ तो कमाई कर ही गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स को मानें तो, कार्तिक की फिल्म ने सोमवार को 1.82 करोड़ की कमाई की, अक्षय की फिल्म की कमाई इससे भी कम बताई जा रही है.
'शहजादा' अब तक 28.56 करोड़ की टोटल कमाई कर पाई है. अब इसे कार्तिक का चार्म कहा जाए या अक्षय का खोता हुआ क्रेज, लेकिन फैंस अक्षय की हालिया रिलीज के बदले दस दिन पहले रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' के साथ टाइम पास करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
'सेल्फी' 150 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. लेकन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की इतनी पस्त हालत देखकर अक्षय की आने वाली फिल्मों पर सवाल उठ गया है. इन दोनों फिल्मों के मुकाबले शाहरुख खान की 'पठान' को अब भी कई दर्शक मिल रहे हैं. अक्षय ने आजतक को दिए इंटरव्यू में माना था कि- ये मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी मेरी 16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी. इसके बाद 8 फिल्मों का भी बुरा ही हाल रहा था. अब 4 फिल्में हैं फ्लॉप हुई हैं. एक फिल्म अगर फ्लॉप हुई है तो इसकी जम्मेदार ऑडियन्स नहीं है. ये आपकी खुद की गलती से नहीं चल रही है. आपको सोचना होगा कि आपने क्या गलती की है, जो दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई.
aajtak.in