साथ में ज्यादा हिट नहीं बॉलीवुड के 'करण-अर्जुन', पठान कैसे बदलेगा ट्रेंड?

जब आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो समझ आता है कि ये करण-अर्जुन की जोड़ी हमेशा साथ में हिट नहीं रही है. बल्कि एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो इस जोड़ी को बॉक्क ऑफिस पर हमेशा से ही दर्शकों से रिजेक्शन मिला है.

Advertisement
सलमान और शाहरुख सलमान और शाहरुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

बॉलीवुड के बादशाह इस समय अपनी कमबैक फिल्म पठान की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर इतना बज इसलिए भी देखने को मिल रहा है क्योंकि सुपरस्टार सलमान खान भी एक अहम रोल निभाने जा रहे हैं. जिस फिल्म में शाहरुख खान के ताबड़तोड़ एक्शन सीन दिखने वाले हैं, उसी फिल्म में कई ऐसे भी सीन हैं जहां पर दोनों शाहरुख और सलमान साथ में एक्शन करते दिखेंगे. खबर तो ये भी है कि दोनों बुर्ज खलीफा के टॉप पर बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमेक्स शूट करने जा रहे हैं.

Advertisement

बॉलीवुड में हिट नहीं करण-अर्जुन की जोड़ी

अब ये सुनने में जरूर अच्छा लगता है और एक बार के लिए फैन्स का उत्साह भी बढ़ाता है. लेकिन  जब आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो समझ आता है कि ये करण-अर्जुन की जोड़ी हमेशा साथ में हिट नहीं रही है. बल्कि एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो इस जोड़ी को बॉक्क ऑफिस पर हमेशा से ही दर्शकों से रिजेक्शन मिला है. अगर हाल-फिलहाल की बात करें तो सबसे पहले सलमान खान की ट्यूबलाइट में शाहरुख खान ने एक जादूगर का रोल अदा किया था. उस फिल्म में उनका कुछ मिनट का ही सीन था. लेकिन शाहरुख की वो स्टार अपील भी सलमान की फिल्म को हिट नहीं बना पाई.

सिर्फ साथ में दी एक बड़ी हिट

इसी तरह जब शाहरुख खान की महत्वकांक्षी फिल्म जीरो रिलीज हुई, उस समय एक गाने में सलमान खान को ला दिया गया. उनके आने से एक्साइटमेंट तो बढ़ा लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इससे पहले भी कई ऐसे मौकें देखने को मिले हैं जब मेकर्स ने सलमान और शाहरुख को साथ ला कुछ बड़ा धमाल करने की कोशिश की, लेकिन हर बार बड़ा नुकसान ही उठाना पड़ा. सिर्फ 1995 में राकेश रोशन की बनाई फिल्म करण-अर्जुन ही इन दोनों स्टार्स की एक सफल पेशकश रही.

Advertisement

कब-कब हुए फेल?

एक बार के लिए कुछ कुछ होता है में भी सलमान खान के कैमियो ने शाहरुख की फिल्म को मजबूती दी थी, लेकिन उसके बाद से ये ट्रैक रिकॉर्ड सिर्फ नीचे की  ही तरफ जाता रहा. फिर चाहे वो उनकी फिल्म 'हम तुम्हारे हैं' हो या फिर 'हर दिल जो प्यार करेगा', दोनों ही फिल्मों में सलमान-शाहरुख साथ जरूर आए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका हश्र काफी बुरा रहा.

ऐसे में अब जब इतने सालों बाद सिद्धार्थ आनंद पठान के जरिए सलमान खान को कैमियो से  बढ़कर पूरे 20-25 मिनट का रोल देने को तैयार दिख रहे हैं, ऐसे में बज बनना लाजिमी है. इस बार शाहरुख खान की फिल्म में वे कितना दम दिखा पाते हैं, ये इसी साल क्रिसमस पर साफ हो जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement