दो न्यूज चैनलों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बॉलीवुड के 38 प्रोडक्शन हाउस

कुल 38 प्रोडक्शन हाउसेज और संस्थानों ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

Advertisement
सलमान खान और अक्षय कुमार सलमान खान और अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

जबसे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ हुई है तबसे बॉलीवुड का घेराव किया गया है. सुशांत के फैन्स ने तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्लास ली ही है इसी के साथ कुछ ऐसे मीडिया हाउस भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश की है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के संदर्भ में अपशब्द और नीची भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके मद्देनजर अब पूरा बॉलीवुड एक होता नजर आ रहा है. कुल 38 (34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान) ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.  

Advertisement

क्या हैं आरोप

CINTAA और IFTPC जैसी संस्था समेत कई प्रोडक्शन हाउसेज का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की कवरेज के दौरान कुछ मीडिया हाउसेज ने बॉलीवुड को डर्ट (गंदा), फिल्थ (गंदगी), स्कम (मैला), ड्रगीज (नशे का सेवन करने वाला) कहा गया. इसके अलावा बॉलीवुड का वर्णन करते हुए कुछ आपत्तिजनक वाक्यों का भी इस्तेमाल किया गया. याचिका में मीडिया हाउस के कुछ नामों का जिक्र है जिनके खिलाफ एक्शन लेने की बात की गई है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि इन अपशब्दों और आपत्तिजनक वाक्यों को चैनल से हटाया जाए. 

इस वाद दायर करने वालों में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं. 

ये हैं याचिका दायर करने वाली संस्था और मीडिया हाउस-

1- द फिल्म एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI)

Advertisement

2- द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA)

3- इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल (IFTPC)

4- स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA)

5- आमिर खान प्रोडक्शन्स

6- एड-लैब फिल्म्स

7- अजय देवगन फिल्म्स

8- एंडोलन फिल्म्स

9- अनिल कपूर फिल्म्स एंड कॉम्युनिकेशन नेटवर्क

10- अरबाज खान प्रोडक्शन्स

11- आशुतोश गोवारिकर प्रोडक्शन्स

12- यशराज फिल्म्स

13- धर्मा प्रोडक्शंस

14- सलमान खान वेंचर्स

15- सोहेल खान प्रोडक्शंस

16- रोहित शेट्टी पिक्चर्स

17- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

18- रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट

19- राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स

20- नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

21- कबीर खान फिल्म्स

22- केप ऑफ गुड फिल्म्स

23- एक्सेल एंटरटेनमेंट

24- विनोद चोपड़ा फिल्म्स

25- विशाल भारद्वाज फिल्म्स

26- रॉय-कपूर प्रोडक्शंस

27- आंदोलन फिल्म्स

28- बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट

29- क्लीन स्लेट फिल्मज

30- एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स

31- फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस

32- होप प्रोडक्शंस

33- लव फिल्म्स

34- मैकगुफिन पिक्चर्स

35- वन इंडिया स्टोरीज

36- आर एस एंटरटेनमेंट

37- रियल लाइफ प्रोडक्शंस

38-टाइगर बेबी डिजिटल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement