बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस में से एक हैं. वे हमेशा एनर्जी से भरी रहती हैं और उनके पोस्ट्स भी काफी पॉजिटिव होते हैं. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा पैंस को अपनी डेली लाइफ से कनेक्टेड रखती हैं. अपनी थ्रोबैक फोटोज के जरिए तो कभी शूटिंग करते हुए, कभी फ्रेंड्स संग घूमते हुए तो कभी अकेले में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए सारा सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
रोमांटिक अंदाज में नजर आईं सारा
बहुत कम ही देखने को मिलता है जब सारा रोमांटिक अंदाज में नजर आएं. सारा हमेशा अपनी क्यूट एक्टिविटीज और मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं मगर रियल लाइफ में जब रोमांस की बात आती है तो सारा ज्यादा कुछ एक्सप्रेस नहीं करतीं. मगर उनका ये लेटेस्ट वीडियो तो इसी ओर इशारा कर रहा है कि सारा रोमांटिक हो रहे हैं. वे लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने ये कहां आ गए हम पर खूबसूरत वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं.
पुराने गाने पर झूमती आईं नजर
वे प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और खुशी से झूम रही हैं. सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- तेरी बाहों का सहारा जो मिला है 🫂🤗🔆, इस बागीचे का कोना-कोना खिला है. 🌻🌸💐🌷. शेर-ओ-शायरी में अपनी बात फैंस तक पहुंचाने वाली सारा ने एक प्रशन चिन्ह भी लगाया हुआ है. अब सारा के इस वीडियो के पीछे का सस्पेंस आखिर क्या है ये तो वही बता सकती हैं. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर कॉमेंट भी कर रहे हैं.
पैपराजी ने पूछा- हम मामा कब बनेंगे? भारती सिंह बोलीं- बस आप लोग अकेला छोड़िए, कुछ करते हैं
लद्दाख घूम रहीं सारा अली खान
बता दें कि सारा अपने दोस्तों संग लद्दाख गई हुई हैं और वहां से वे ढेर सारी फोटोज शेयर कर रही हैं. वे धार्मिक स्थलों पर भी जा रही हैं और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी ले रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की अगली फिल्म आनंद एल रॉय की अतरंगी रे है. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग नजर आएंगी.
aajtak.in