बिपाशा बसु के बॉलीवुड में पूरे हुए 20 साल, शेयर की अक्षय संग डेब्यू फिल्म की थ्रोबैक फोटो

अभिनेत्री बिपाशा बसु को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत किए 20 साल पूरे हो चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात का जश्न मनाया. इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी पहली फिल्म ‘अजनबी’ के बारे में बताया.

Advertisement
अजनबी की स्टार कास्ट संग बिपासा बसु (@bipashabasu) अजनबी की स्टार कास्ट संग बिपासा बसु (@bipashabasu)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • बिपाशा बसु के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे
  • एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • पुराने दिनों की यादें की ताजा

बिपाशा बसु को बॉलीवुड में काम करते 2 दशक पूरे हो चुके हैं. उनकी पहली फिल्म अजनबी ने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. अब्बास -मस्तान के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें करीना कपूर ,अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे. अजनबी की 20वीं सालगिरह के खास मौके पर  एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड के सफर को शेयर करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की.

Advertisement

बिपाशा ने अपने फैंस का किया आभार

बिपाशा बसु ने तस्वीरों के जरिए उन दिनों को याद किया जब उनकी पहली फिल्म अजनबी के साथ लोगों ने उनको अपने दिल में भी जगह दी. थ्रोबैक तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी रिलीज के 20 साल पूरा करते हुए बिपाशा ने लिखा-  “यह पहला दिन था जब दर्शकों ने अपने दिल में मेरा स्वागत किया. 20 साल पहले मेरी पहली फिल्म, #ajnabee 21 सितंबर 2001 को रिलीज हुई थी. ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा कि इतना वक्त बीत चुका है. मैं अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से जो प्यार मिला है और अब भी मिल रहा है इस प्यार के लिए मैं हमेशा आभारी हूं.”

 

उन्होंने आगे फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया

बिपाशा ने लिखा- “#ajnabee मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. मैं अपने निर्देशक अब्बास भाई और मस्तान भाई, निर्माता विजय गलानी, और मेरे सभी सह कलाकारों @akshaykumar @iambobbydeol @kareenakapoor मेरी पहली टीम और पूरी यूनिट के लिए आभारी हूं. यह तब से अब तक एक खूबसूरत यात्रा रही है.

Advertisement

क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज

बिपाशा ने TV एक्टर करण सिंह ग्रोवर से की है शादी

बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को TV एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. ये दोनों अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बिपाशा और करण को पिछली बार एक साथ भूषण पटेल की थ्रिलर वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement