बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और लवेबल कपल हैं. दोनों जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. करण और बिपाशा अपने बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब बिपाशा और करण का सोशल मीडिया पर एक न्यूली बॉर्न बेबी के साथ फोटो वायरल हो रहा है. फोटो देखकर कपल के पेरेंट बनने की खबरें वायरल होने लगी हैं. आखिर सच क्या है आइए जानते हैं.
बेबी के साथ दिखे बिपाशा -करण
वायरल फोटो में करण सिंह ग्रोवर एक न्यूली बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. बिपाशा भी करण के साथ बैठकर बेबी को प्यार से निहार रही हैं. बेबी संग कपल की फोटो वायरल होने पर कई लोगों को लग रहा है कि बिपाशा मां बन गई हैं. लोग कपल को बधाई भी दे रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि फोटो में दिख रहा बेबी बिपाशा और करण का नहीं है.
करण सिंह ग्रोवर ने ये तस्वीर साल 2019 में शेयर की थी. करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- गॉर्जियस लिटिल एंजेल से मिलना काफी अच्छा था. बेबी का नाम निवाया है. फोटो शेयर करते हुए करण ने एक्टर विवान भटेना को भी टैग किया है, जिससे इतना तो साफ है कि फोटो में दिख रहा बेबी विवान का है.
रोमांटिक कपल हैं बिपाशा-करण
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की बात करें तो कपल जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाला है. बिपाशा और करण के साथ उनके तमाम फैंस भी कपल के बेबी का इंतजार कर रहे हैं. बिपाशा का कुछ समय पहले बेबी शॉवर भी हुआ. कपल के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
बिपाशा और करण की शादी साल 2016 में हुई थी. तब से अब तक बिपाशा और करण हमेशा फैंस को कपल गोल्स देते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार फैंस के दिलों को जीत लेती है. अब बेबी के जन्म के बाद कपल की लाइफ कंप्लीट होने वाली है.
aajtak.in