फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर की मच-अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. पहले फिल्म की शूटिंग पर अपडेट्स आई थीं. फिर इसकी कास्टिंग में काफी सारे उलटफेर देखने मिले. विक्रांत मैसी जिन्हें फिल्म में विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया, वो प्रोजेक्ट छोड़ गए. अब उनकी जगह मेकर्स ने टीवी के एक जाने माने एक्टर को कास्ट करने का प्लान किया है.
विक्रांत मैसी की जगह कौन होगा 'डॉन 3' का विलेन?
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विक्रांत मैसी ने 'डॉन 3' में अपने किरदार में ज्यादा गहराई ना होने के कारण फिल्म से बाहर होने का फैसला किया. जिसके बाद मेकर्स की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई क्योंकि फिल्म का शूट जल्द शुरू होने वाला है. कई रिपोर्ट्स थीं कि उनकी जगह साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा या आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया जाएगा. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिसमें फिल्म का विलेन कौन होगा, इसका खुलासा हुआ है.
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि करण विलेन बनने की लिस्ट में सबसे टॉप पर शामिल हैं. फिल्म से जुडे़ सूत्रों के मुताबिक, 'अभी करण वीर मेहरा विलेन बनेंगे या नहीं, इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं है. मगर उनके बारे में सोचा जरूर जा रहा है. उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म सिला में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से इंडस्ट्री में मौजूद लोगों को इंप्रेस किया है.'
क्या है 'डॉन 3' की फाइनल कास्ट?
'डॉन 3' की कास्टिंग पब्लिक के लिए किसी मिस्ट्री की तरह बन चुकी है जो सुलझानी बहुत मुश्किल हो गई है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा इसकी मेन लीड एक्ट्रेस और विलेन पर पेंच काफी समय से फंसता नजर आया है. कियारा आडवाणी पहले रणवीर के साथ कास्ट हुई थीं लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण वो इससे बाहर हो गईं. अब उनकी जगह फाइनली कृति सेनन को कास्ट किया गया है. विक्रांत मैसी भी अचानक प्रोजेक्ट छोड़ चुके हैं.
करण वीर बिग बॉस 18 के विनर हैं और टीवी में भी अच्छे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. वो फिल्मों में भी नजर आए थे मगर उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली थी. अब वो हर्षवर्धन राणे और सादिया खातिब के साथ फिल्म सिला में नजर आएंगे जिसमें वो विलेन बने हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो रणवीर सिंह के सामने विलेन बनकर आएंगे या नहीं.
aajtak.in