'भोर' में झलकती महिला सशक्तिकरण की लौ, जल्द स्ट्रीमिंग को तैयार

इस फिल्म की कहानी मुसहर जाति की एक युवती बुधनी की है जो अपने जीवन में शिक्षा की भोर लाना चाहती है, पढ़ने के लिए उसे ससुराल वालों से गांव वालों से जंग लड़नी पड़ती है. 'भोर' एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

Advertisement
भोर पोस्टर भोर पोस्टर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

एक लड़की परम्पराओं और लोगों की जिद पर काबू पाकर अपने सपनों को ना केवल साकार करती है, बल्कि समाज और लोगों को भी महसूस करवाती है कि जिंदगी की असली भोर कैसे होगी. कामाख्या नारायण सिंह द्वारा निर्देशित भोर फिल्म महिला सशक्तिकरण समेत कई अन्य मुद्दों पर बहुत कुछ बयां करती है. इसी के साथ यह फिल्म मुसहर जनजाति की युवती बुधनी के जरिए महिला सशक्तिकरण के साथ भारत के स्वच्छता के मुद्दों पर संदेश दे रही है. 

Advertisement

इस फिल्म की कहानी मुसहर जाति की एक युवती बुधनी की है जो अपने जीवन में शिक्षा की भोर लाना चाहती है, पढ़ने के लिए उसे ससुराल वालों से गांव वालों से जंग लड़नी पड़ती है. 'भोर' एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. 

निर्देशक कामाख्या नारायण सिंह ने कहा, "एक फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्य (शिक्षा) के छात्र के रूप में मुंबई में 10 वर्षों से हूं और मुझे दुनिया और भारत की यात्रा करने का मौका मिला. अपने गृह प्रदेश बिहार को मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए चुना है. यहां की मुसहर जनजाति के लोगों की कहानी को भोर के जरिए दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. इसके लिए गांव में अपनी पूरी यूनिट के साथ दो महीनों तक दिल्ली और मुंबई के कलाकारों के साथ शूटिंग की. जब भी किसी कॉस्टयूम की जरूरत होती थी, तो वो उन्हीं मुसहर लोगों से मांग लिया करते थे और बदले में उन्हें नए कपड़े दे दिया करते थे. 

Advertisement

इन मुद्दों को फ‍िल्म में दर्शाया 

कामाख्या नारायण सिंह ने आगे बताया, "फिल्म बुधनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिहार में मुसहर समुदाय की लड़की है, जो अपनी शादी कानूनी उम्र से कम होने के बावजूद अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का सपना देखती है और कैसे वह स्वच्छता के लिए शौचालय बनाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है. बुधनी पढ़ाई करना चाहती है पर उसका परिवार उसकी शादी कराना चाहता है. बाद में वह सुगन नाम के आदमी से शादी के लिए इस शर्त पर तैयार हो जाती हैं कि वह उसे पढ़ाई जारी रखने दे. शादी के बाद भी बुधनी और सुगन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

न‍िर्माता ने कही ये बात 

निर्माता एके सिंह ने कहा कि मेरे पास फिल्मी पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन मैं हमेशा एक फिल्म बनाना चाहता था. मैंने अपना पूरा बचपन ग्रामीण क्षेत्रों में बिताया है. मैं एक ऐसी ही स्क्रिप्ट की तलाश में था, जिसका मैं निर्माण करना चाहता था. जब भोर की कहानी मेरे पास आई, तो यह मुझे मेरे गांव में ले गया जहां भुसर और ठाकुर थे और कैसे रहते थे. यह एक बहुत ही यथार्थवादी स्क्रिप्ट थी और इसलिए मैं इसे करना चाहता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement