जब मजबूरी में शाहरुख खान ने की फिल्म, पहली बार दिखा था बाल्ड लुक

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस फिल्म में उन्हें बाल्ड लुक में देखा जाएगा. लेकिन आपको जानकर झटका लगेगा कि 'जवान' से पहले भी एक फिल्म में शाहरुख खान बाल्ड लुक अपना चुके हैं. ये फिल्म साल 1995 में आई थी और इसका नाम गुड्डू था. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

सोमवार को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है. प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म में शाहरुख अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं. प्रीव्यू में एक जगह वो गंजे लुक में भी दिखे. शाहरुख के इस बाल्ड लुक की तुलना रजनीकांत के फिल्म 'शिवाजी- द बॉस' वाले लुक से हो रही है.

Advertisement

पहली बार इस फिल्म में दिखा था बाल्ड लुक

कहा ये भी जा रहा है कि अपने 31 साल लंबे बॉलीवुड करियर में शाहरुख खान पहली बार 'जवान' में गंजे लुक में दिखे हैं. लेकिन आपको जानकर झटका लगेगा कि ये बात सही नहीं है. 'जवान' से पहले भी एक फिल्म में शाहरुख खान बाल्ड लुक अपना चुके हैं. ये फिल्म साल 1995 में आई थी और इसका नाम गुड्डू था. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

फिल्म 'गुड्डू' की कहानी गुड्डू नाम के एक लड़के की थी, जिसके दिमाग में एक ट्यूमर पाया जाता है. डॉक्टर बताते हैं कि गुड्डू ज्यादा दिनों तक जी नहीं पाएगा. मगर उसकी मां पांच दिनों तक निर्जला व्रत रखती है. इसके बाद गुड्डू का ऑपरेशन होता है और वो ठीक हो जाता है. लेकिन ट्रैजडी ये होती है कि गुड्डू को जान मचाने की कामना करती उसकी मां ही स्वर्ग सिधार जाती है. ये फिल्म आस्तिकता और नास्तिकता के बीच के लड़ाई की बात करती है.

Advertisement
फिल्म 'गुड्डू' में शाहरुख खान

प्रेम ललवानी, फिल्म 'गुड्डू' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. 'कागज के फूल', 'प्यासा' और 'साहब बीवी गुलाम' जैसी फिल्में लिख चुके अबरार अल्वी ने इसे लिखा था. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मजबूरी में फिल्म 'गुड्डू' करनी पड़ी थी. इसका कारण डायरेक्टर प्रेम ललवानी का शाहरुख के सामने बैठकर रोना था.

मजबूरी में शाहरुख ने की फिल्म?

अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं शुरुआत में 'गुड्डू' नहीं करना चाहता था. प्रोड्यूसर प्रेम ललवानी ने एक 12 साल के बच्चे के बारे में कहानी लिखी थी. मगर उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मुझमें गुड्डू दिखता है. इसलिए वो मुझे ये कहानी सुनाना चाहते हैं. मैंने कहा कि वो तो ठीक है, मगर मैं किसी भी हालत में 12 साल के बच्चे का रोल नहीं कर सकता. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो किरदार की उम्र बढ़ाकर कॉलेज जाने वाले लड़के की कर देंगे. वो कहानी सुनाते-सुनाते रोने लगे. 6 फुट 4 इंच का अमीर, NRI बिजनेसमैन मेरे सामने बैठकर रो रहा है, ये सीन मैं हैंडल नहीं कर पाया.'

शाहरुख ने आगे बताया, 'फिर उन्होंने कहा कि ये घटना मेरे बेटे के साथ हुई है. वो बताने लगे, 'मेरा बेटा मॉडर्न है. उसे लगता था कि भगवान में आस्था रखने से कोई जानलेवा बीमारी ठीक नहीं हो सकती. मुझे भरोसा था कि ऐसा हो सकता है. मैंने भरोसा रखा और अब वो स्वस्थ हो चुका है.' अगर मुझे लिखी हुई स्क्रिप्ट मिलती, तो मैं वो फिल्म नहीं करता. मगर जब मैंने उन्हें और उनकी आस्था को देखा, तो मैंने फिल्म करने के लिए हां कह दी. मैं समझ सकता हूं कि वो किन परिस्थितियों से गुजरे हैं. क्योंकि मैं भी अपने माता-पिता के साथ वैसी ही सिचुएशन से गुजर चुका हूं.'

Advertisement

फिल्म 'गुड्डू' में शाहरुख खान के साथ मनीषा कोईराला, मुकेश खन्ना और दीप्ति नवल ने काम किया था. फिल्म बड़ी हिट तो साबित नहीं हुई, लेकिन इसे ठीकठाक कमाई का मौका जरूर मिल गया है. ये वो पहली फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान को बाल्ड लुक में पर्दे पर पहली बार देखा गया था. इसी के साथ 'जवान' वो दूसरी फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख खान कोई गंजा लुक कैरी करेंगे. 'जवान' को साउथ डायरेक्टर एटली ने बनाया है. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement