Bachchan Pandey संग होगी 2022 की होली, अक्षय बोले- एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा के लिए रहो तैयार

अक्षय कुमार ने इस नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है. फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स में यह रिलीज होगी. पोस्टर शेयर कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से ओवरलोडेड है यह फिल्म. इस होली पर रिलीज हो रही है. 18 मार्च को थिएटर्स में मिलते हैं."

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • अक्षय ने शेयर किया 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर
  • इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में इन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना संग 21वीं सालगिरह मनाई. अब एक्टर ने अपने अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में एक्टर एक बोरे में बंदूकें और तलवार लिए नजर आ रहे हैं. एक्टर का किलर लुक फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. सिर पर लाल कपड़ा बांधे, आंखों पर काला चश्मा लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय कुमार काफी रॉ लुक में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अक्षय ने रिलीज किया 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर
अक्षय कुमार ने इस नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है. होली के वीकेंड पर फिल्म 18 मार्च को थिएटर्स में यह रिलीज होगी. इस बार होली 19 मार्च को है. पोस्टर शेयर कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से ओवरलोडेड है यह फिल्म. इस होली पर रिलीज हो रही है. 18 मार्च को थिएटर्स में मिलते हैं." फिल्म में अक्षय के साथ लीड रोल में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. 

कुछ दिनों पहले 'बच्चन पांडे' के सेट पर एक हादसा हो गया था. दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब फिल्म के क‍िसी पैचवर्क की शूट‍िंग की जा रही थी. सेट पर आग लग गई थी, लेकिन किसी को चोट नहीं आई. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक जिस पैचवर्क की शूट‍िंग के वक्त आग लगी, उस सीन में अक्षय कुमार और कृति सेनन काम कर रहे थे. शुक्र है कि आग पर काबू पा लिया गया और कोई आहत नहीं हुआ. 

Advertisement

अक्षय कुमार संग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के बीच ट्विंकल ने देखी शेरनी, शेयर किया वीडियो

रिपोर्ट्स हैं कि यह फिल्म साउथ मूवी 'Jigarthanda' का रीमेक है. इसमें बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ और लक्ष्मी मेनन ने काम किया था. अक्षय कुमारने हाल ही में इमरान हाशमी संग फिल्म 'सेल्फी' की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा अक्षय के पास 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'OMG 2' है. इनमें से कुछ फिल्मों की शूट‍िंग चल रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement