बाबरी विध्वंस केस: आडवाणी को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दी बधाई- 'देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हुए'

सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद विध्वंस केस को लेकर आए फैसले पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- बधाई को मिस्टर लाल कृष्ण आडवाणी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपी बरी हो गए हैं. 

सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को लेकर आए फैसले पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- बधाई को मिस्टर लाल कृष्ण आडवाणी. अब आप इस देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हो गए हैं. भगवान आपको बहुत लंबी उम्र दे.

Advertisement

बता दें, 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. जिसके बाद इस केस में 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इनमें से 17 की मौत हो चुकी है और बचे हुए 32 आरोपियों पर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. आज जब ये फैसला सुनाया जा रहा था तो लालकृष्ण आडवाणी घर पर बैठकर इंडिया टुडे चैनल पर सारी सुनवाई को देख रहे थे. मालूम हो, 28 साल बाद इस केस पर फैसला आया है.

बाबरी विध्वंस मामले किन 32 लोगों के नाम शामिल?

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर आरोपी बनाए गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement