क्रि‍केटर केएल राहुल के लिए फोटोग्राफर बनी अथिया शेट्टी, ली शानदार फोटोज

केएल राहुल ने इंग्लैंड से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. उनकी ये प्रमोशनल फोटोज अथ‍िया ने ली है. केएल राहुल की एक तस्वीर में अथ‍िया का हाथ राहुल की कैप ठीक करते देखा जा सकता है. केएल राहुल की ये फोटोज फैंस को पसंद आ रही है.

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • इंग्लैंड में हैं केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी
  • दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर
  • सोशल मीड‍िया पर दोनों की फोटोज वायरल

अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की खबरें इन दिनों तूल पकड़ी हुई हैं. दरअसल, इंग्लैंड से उनके ट्र‍िप की फोटोज ने अथ‍िया और केएल राहुल के अफेयर की अफवाहों को हवा दे दी है. दोनों सेलेब्स इंग्लैंड से अपनी तस्वीरें लगातार साझा कर रहे हैं. अब केएल राहुल के लेटेस्ट पोस्ट को देख पता चलता है अथ‍िया अपने कथ‍ित बॉयफ्रेंड के लिए फोटोग्राफर बन गई हैं. 

Advertisement

डॉक्यूमेंट्स में अथ‍िया को बताया पार्टनर! 

केएल राहुल ने इंग्लैंड से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. उनकी ये प्रमोशनल फोटोज अथ‍िया ने ली है. केएल राहुल की एक तस्वीर में अथ‍िया का हाथ राहुल की कैप ठीक करते देखा जा सकता है. केएल राहुल की ये फोटोज फैंस को पसंद आ रही है. मालूम हो केएल राहुल फाइव-मैच टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में अपनी टीम के साथ हैं. खबरों के मुताबिक केएल राहुल ने BCCI को सबमिट किए डॉक्यूमेंट्स में अथिया शेट्टी को अपना पार्टनर बताया है. 

नेहा के बच्चे का क्या होगा नाम? कैसी है प्रेग्नेंसी डाइट? एक्ट्रेस ने बताया 

पापा सुनील शेट्टी ने अथ‍िया के रिलेशन पर क्या कहा? 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से बेटी अथिया और केएल राहुल के रिलेशनशिप पर सवाल पूछा गया था. साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या सच में एक्ट्रेस केएल राहुल को कंपनी देने के लिए इंग्लैंड गई हैं? ईटाइम्स से बातचीत में सुनील ने इन दोनों ही बातों पर रिएक्ट करते हुए कहा, "ये सभी रिपोर्ट्स हैं, मेरे पास इन बातों पर कमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है." 

Advertisement

अथ‍िया और केएल राहुल अपनी रिलेशनश‍िप को प्राइवेट रख रहे हैं. कई बार उन्होंने तस्वीरों में और अपने कमेंट्स में इसका हिंट जरूर दिया लेक‍िन आज तक उन्होंने इसपर सार्वजन‍िक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. 

45 की उम्र में फिटनेस गोल्स देतीं अमीषा पटेल, बिकिनी फोटोज वायरल 

ये है अथ‍िया की अपकमिंग फिल्म 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब वह जल्द ही बायोपिक फिल्म 'होम सोलो' में नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement