सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इंडस्ट्री की फैशनेबल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अथिया काफी सिंपल और इंप्रेसिव ड्रेसिंग सेंस रखना प्रिफर करती हैं. फिर चाहे केजुअल अवतार हो या फिर ट्रडिशनल आउटफिट्स, अथिया शेट्टी का स्टाइल हमेशा ऑन प्वॉइंट रहता है. शुक्रवार को अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह ब्लैक हुडी और जीन्स में नजर आईं. दरअसल, इस फोटोशूट की खास बात यह थी कि अथिया शेट्टी ने जो हुडी पहनी हुई है वह केएल राहुल की है.
केएल राहुल ने किया रिएक्ट
अपने इस लुक के साथ अथिया शेट्टी ने हूप्स पहने हैं जो कि उनके स्टाइल को काफी सिंपल बनाता है. केएल राहुल ने भी अथिया शेट्टी की इन फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "वाह, हुडी तो बेहद शानदार नजर आ रही है." फैन्स को भी अथिया शेट्टी का यह मनिमल फैशन लुक काफी अच्छा लग रहा है. फैन्स हार्ट इमोजी के साथ उनकी ब्लैक हुडी की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अथिया, आप सिंपल दिखने के साथ बेहद क्यूट भी लग रही हो.
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ही एक-दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करते हुए काफी कम्फर्टेबल नजर आते हैं. पिछले साल अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को इंस्टा पर ऑफिशियल किया था. इसके बाद से अथिया भी सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को लेकर ओपन हुईं. हालांकि, दोनों के प्यार के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में बहुत समय से थे, बस इंतजार था तो इसे पब्लिक करने का.
बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अथिया शेट्टी हाल ही में फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब वह जल्द ही बायोपिक फिल्म 'होम सोलो' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में यह लीड रोल निभाती दिखाई देंगी.
aajtak.in