Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?

फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.

Advertisement
रकुल प्रीत सिंग, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर रकुल प्रीत सिंग, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में तीनों सितारे खूब उथल-पुथल मचाते नजर आने वाले है. फिल्म की कहानी ढेर सारी उलझन और मस्ती से भरी हुई है. इसमें अर्जुन कपूर, दो बीवियों के चक्कर में गोल-गोल घूम रहे हैं. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की.

Advertisement

अर्जुन कपूर के वेडिंग प्लांस

ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'जब होगी तब आप सबको बता दूंगा. आज तो फिल्म की डिस्कशन है और फिल्म को सेलिब्रेट करने का मौका है. मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बात कर ली है. और वैसे भी मुझे कोई झिझक नहीं होगी (अपनी शादी के बारे में बताने में), आप सब जानते हो मैं कैसा इंसान हूं. अभी मुझे मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करने दीजिए फिर जब मेरी बीवी का वक्त आएगा, हम सही वक्त पर बात कर लेंगे उसके बारे में.'

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इसकी कहानी अर्जुन कपूर के किरदार और उसकी दो बीवियों के इर्द-गिर्द घूमती है. अर्जुन की पहली पत्नी है भूमि पेडनेकर, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है. उसको आखिरी बात यही याद है कि अर्जुन ने उसे प्रपोज किया था. तो वहीं दूसरी तरफ है रकुल प्रीत सिंह, जिससे अर्जुन कपूर के किरदार की शादी होने वाली है. दोनों लड़कियों के चक्कर में फंसे बेचारे अर्जुन की जिंदगी का ये ट्राइएंगल नहीं बल्कि फुल सर्कल बन चुका है.

Advertisement

फिल्म में अर्जुन, भूमि और रकुल के साथ-साथ कॉमेडियन हर्ष गुजराल, टीकू तलसानिया, शक्ति कपूर, आदित्य सील और डीनो मोरेया भी नजर आएंगे. इसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज हैं. पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. 'मेरे हसबैंड की बीवी', 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement