अर्चना पूरन सिंह के बेटों को काम की तलाश, ऑडिशन के बाद भी नहीं मिल रहा ब्रेक

अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बच्चों को स्टार किड होने के बावजूद इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. उनके दोनों बेटे लगातार ऑडिशन दे रहे हैं. और कई बार रिजेक्शन की मार झेल चुके हैं.

Advertisement
Archana Puran Singh Archana Puran Singh

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • अर्चना पूरन सिंह के बच्चों को नहीं मिल रहा काम
  • लगातार ऑडिशन देकर हैं परेशान
  • दोनों बेटे कर रहे हैं स्ट्रगल

इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस हमेशा से चलती रही है. एक ओर जहां आउटसाइड स्टार किड्स को प्रोजेक्ट मिल जाने और उन्हें मौका नहीं दिए जाने का आरोप लगाते रहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई स्टार किड्स का मानना है कि सक्सेसफुल पैरेंट्स की तुलना की वजह से उन पर उम्मीदों का जबरदस्त दबाव बनाया जाता है.

इसी बीच द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह के एक इंटरव्यू ने चौंका दिया है. बकौल अर्चना उनका बड़ा बेटा एक्टिंग में अपनी करियर प्लान कर रहा है और इसके लिए वे तमाम जगहों पर ऑडिशन दे रहे हैं लेकिन आर्यमन को अच्छा काम नहीं मिल पा रहा है. बता दें, अर्चना के दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान हैं. अर्चना के दोनों ही बेटे लगातार ऑडिशन दे रहे हैं.अर्चना ने कहा है कि वह अपने बेटे को लेकर बहुत खुश है कि वह अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है जबकि वह फिल्मी परिवार से आते हैं. 

Advertisement

 

 

मेरे मामले में बच्चों को नहीं मिल रहा स्टार किड का फायदा

एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना कहती हैं, मेरे बेटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मेरे बड़े बेटे ने कई ऑडिशन भी दिए हैं. वह लगातार काम की खोज में है. यह कहना बहुत आसान है कि आर्टिस्ट्स के बच्चों को काम आसानी से मिल जाता है. मेरे मामले में ऐसा नहीं है. मेरे दोनों बेटे बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं, जबकि वे फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उन्हें किसी भी तरह की स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रही है. मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही उन्हें बहुत अच्छा काम मिल जाएगा. 


अर्चना और परमीत सेठी के फिल्मी करियर की बात करें, तो मोहब्बतें, मस्ती, कुछ-कुछ होता जैसी कई फिल्मों में अर्चना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं परमीत पिछली बार दिल धड़कने दो में नजर आए थे. हाल ही में इस कपल ने अपनी शादी के 29 साल पूरे कर लिए है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement