मलाइका अरोड़ा उन एक्ट्रसेज में से एक हैं जो स्क्रीन पर जितनी भी देर के लिए आती हैं, अपने लटकों-झटकों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं. मलाइका ने पर्सनल रिश्तों पर हमेशा चुप्पी ही साधी है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा. जी हां, मलाइका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना शो अरोड़ा सिस्टर्स लेकर आ रही हैं. जहां उनके गेस्ट बनकर वो लोग आएंगे, जिनसे पर्सनली उनका गहरा नाता है.
अरोड़ा सिस्टर्स शो में होगा धमाका
बॉलीवुड की ग्लैमरस सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जल्द ही अपना नया रिएलिटी शो लेकर आ रही हैं. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा. इसे दोनों बहनें मिलकर होस्ट करेंगी. लेकिन बड़ी बात ये है कि इस शो का मलाइका के एक्स-हसबैंड अरबाज खान और करंट बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी हिस्सा लेंगे. हां...हां...एकसाथ नहीं, दोनों अलग-अलग एपिसोड में नजर आएंगे. लेकिन इस शो के आने वाले एपिसोड्स को लेकर फैंस अभी से एक्साइटेड हो गए हैं.
अरबाज संग फिर दिखेंगी मलाइका
अरबाज खान से मलाइका अरोड़ा का 2016 में ही तलाक हो गया था. लेकिन इस डिवोर्स की तल्खी कभी दोनों ने अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दी. इसकी वजह रही, उनका बेटा अरहान. दोनों अपने बेटे का पूरा ध्यान रखते हैं. इसी वजह से एक्स-कपल ने आपस में दोस्ती को बरकरार रखना ही बेहतर समझा. जहां मलाइका आजकल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज खान भी जॉर्जिया के प्यार में डूबे हैं. दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं.
ऐसे में शो के दौरान मलाइका को फिर से अपने एक्स-हसबैंड के साथ एक ही स्टेज शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होगा. अरोड़ा सिस्टर्स नाम के इस शो में मलाइका और अमृता से जुड़े हर वो लोग हिस्सा लेंगे, जो उनकी पर्सनल लाइफ से ताल्लुक रखते हैं. ये शो उनकी निजी जिंदगी की थीम पर ही बनाया गया है. मलाइका और अमृता बॉलीवुड के सबसे कूल सिबलिंग्स में गिने जाते हैं. दोनों का फैशन सेंस हो या आपसी बॉन्ड, फैंस को हमेशा ही इम्प्रेस करता है. दोनों साथ में अक्सर ही पार्टी करते या वेकेशन मनाते देखे जाते हैं.
बात करें मलाइका के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस अपने आइटम नंबर्स के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. उन्होंने कई आइकॉनिक सॉन्ग्स किए हैं. जैसे शाहरुख खान के साथ छईयां-छईयां, अरबाज खान के साथ रंगीलो म्हारो ढोलना, सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम हुई.... हैं. मलाइका जो भी गाना करती हैं, वो हिट होता ही है. मलाइका आर्ट ऑफ लिविंग और योगा को भी काफी सपोर्ट करती हैं. वहीं बात करें अमृता अरोड़ा की तो फिलहाल इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कितने दूर कितने पास, आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्में की हैं.
aajtak.in