अनुष्का ने बर्थडे न सेलिब्रेट करने की बताई वजह, पति विराट कोहली संग जल्द शुरू करेंगी अभियान

एक्ट्रेस ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं, "मैं आपसे अपील करती हूं कि इस संकट भरी स्थिति में आप सभी एकजुट होकर रहे और देश का सपोर्ट बने. विराट और मैं साथ आ रहे हैं, अपना समर्थन देने के लिए. हम जल्द ही इसकी जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे."

Advertisement
अनुष्का-विराट अनुष्का-विराट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

माहमारी के दौरान बॉलीवुड के सेलेब्स भी देश की मदद करने में जुटे हुए हैं. इस लिस्ट में कई मशहूर नाम शामिल हैं जैसे गरीबों के मसीहा सोनू सूद, अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, दीपिका पादुकोण आदि. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल हो गया है. अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडयो शेयर किया है, जिसमें वे सभी को जन्मदिन कि बधाइयां देने के लिए धन्यवाद कर रही हैं और साथ विराट के साथ कैंपेन शुरू करने की जानकारी दे रही हैं. 

Advertisement

विराट संग जल्द शुरू करेंगी अभियान 

एक्ट्रेस ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, "मेरे सभी यूजर को हैलो, उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे. आपकी बर्थडे विशेज के लिए मैं आप सभी को बहुत धन्यवाद करती हूं. आप सभी ने सच में मेरा दिन स्पेशल बना दिया. लेकिन इस महामारी के बीच, मुझे मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करना सही नहीं लगा. लेकिन, मैंने आप सभी स्पेशल मैसेज देखे, जो आप सभी ने मुझे भेजे थे." 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "इसके अलावा मेरे पास आप सभी के लिए एक स्पेशल मैसेज है. मैं आपसे अपील करती हूं कि इस संकट भरी स्थिति में आप सभी एकजुट होकर रहें और देश का सपोर्ट बने. विराट और मैं साथ आ रहे हैं, अपना समर्थन देने के लिए. हम जल्द ही इसकी जानकारी आप सभी के साथ साझा ताकि आप भी इस आंदोलन का हिस्सा बन सकें. याद रखें इसमें हम सभी एक साथ हैं. दोस्तों, कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें."

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपके अभियान का इंतजार रहेगा" दूसरे यूजर ने अनुष्का-विराट को बेस्ट कपल बताया. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर हार्ट इमोटिकॉन शेयर किए, तो कई ने अब भी हैप्पी बर्थडे लिखकर जन्मदिन कि बधाई दी. उनका ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके इस अभियान का सभी को बेसब्री से इंतजार है. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट
अनुष्का के वर्कफ्रंट कि बात करें तो पिछली बार उनको शाहरुख खान के साथ, आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तहत फिल्म 'Qala' का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म के जर‍िए इरफान खान के बेटे बाब‍िल खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement