भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ महीने पहले अनुष्का ने इस बात की घोषणा की थी कि वह साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. प्रेग्नेंसी पीरियड में भी अनुष्का काफी एक्टिव हैं और वह अपने डेली रूटीन से लेकर योग व वर्कआउट तक सभी चीजें करने की कोशिश करती हैं.
हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने डेंटिस्ट के पास गईं और इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींचीं जो कि फैन पेज पर खूब शेयर की जा रही हैं. उनका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की कंफर्टेबल ड्रेस पहन कर डेन्टिस्ट क्लीनिक से बाहर आती नजर आ रही हैं.
ब्लैक कॉम्फी आउटफिट के अलावा अनुष्का ने व्हाइट कलर का मास्क पहना हुआ था और व्हाइट कलर के ही स्नीकर्स पहने हुए थे. बता दें कि अनुष्का-विराट ने जल्द ही पेरेंट्स बनने की खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा था, "और फिर हम 2 से तीन हो गए. आ रहे हैं साल 2021 में."
जल्द करेंगी शूटिंग सेट पर वापसी
अनुष्का शर्मा जहां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहने की कोशिश कर रही हैं वहीं वह डिलीवरी के बाद दोबारा शूटिंग सेट पर लौटने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बच्चे को जन्म देने के बाद जल्द ही एक बार फिर से सेट पर वापसी करेंगी. बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "अपने बच्चे को जन्म देने के बाद मैं शूटिंग पर वापस लौटूंगी, और एक ऐसा सिस्टम स्थापित करूंगी कि मैं अपने बच्चे और काम दोनों को पर्याप्त समय दे सकूं."
ये भी पढ़ें-
aajtak.in