कंगना के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स, संजय राउत के बयान को बताया शर्मनाक

हाल ही में महाराष्ट्र की गृहमंत्री संजय राउत के साथ कंगना की तीखी जुबानी बहस शुरू हो गई. एक बहस के दौरान कंगना ने मुंबई की तुलना PoK और तालीबान से कर दी, जिसके बाद संजय राउत ने उन्हें गाली दे दी. संजय राउत के इस दुर्व्यवहार की सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है.

Advertisement
अनुभव सिन्हा-दीया मिर्जा अनुभव सिन्हा-दीया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर आवाज उठाई है. इस वजह से वे कई सेलेब्स और राजनैतिक पार्ट‍ियों के निशाने पर भी आ चुकी हैं. हाल ही में महाराष्ट्र की गृहमंत्री संजय राउत के साथ उनकी तीखी जुबानी बहस शुरू हो गई. एक बहस के दौरान कंगना ने मुंबई की तुलना PoK और तालीबान से कर दी, जिसके बाद संजय राउत ने उन्हें गाली दे दी. संजय राउत के इस दुर्व्यवहार की सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है. 

Advertisement

इस मामले पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा औी एक्ट्रेस दीया मिर्जा, कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं. दीया मिर्जा ने ट्वीट किया- 'पिछले कुछ महीनों में नाम बुलाने और व्यक्तिगत शोषण की संख्या बढ़ी हुई है. यह कुछ ऐसा है जो महिलाओं के लिए एक सुरक्ष‍ित और समान समाज के निर्माण के लिए की गई हर कोश‍िश को कमजोर बनाता है. इसे अब रूकना चाहिए. चलो इसके ख‍िलाफ एक साथ खड़े हो जाएं'. वहीं अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया- 'नहीं. आप किसी महिला को ...नहीं कह सकते. ऐसा नहीं होता है. ये ठीक नहीं है.'

अनुभव और दीया मिर्जा के अलावा रणवीर शौरी ने भी संजय राउत का वो वीड‍ियो क्ल‍िप शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'देश के लाखों दिलों की धड़कन कंगना रनौत के लिए इस स्थानीय महाराष्ट्र के राजनेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो शर्मनाक है, चाहे जो भी हो'. 

Advertisement
अनुभव स‍िन्हा ट्वीट

कंगना ने भी इसपर एक वीड‍ियो जारी किया था और इससे पहले ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल कहा था, 2016 में चुड़ैल बता दिया था. और अब 2020 में मुझे महाराष्ट्र के एक मंत्री गाली दे रहे हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने कहा कि एक मर्डर के बाद मैं मुंबई में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं. अब कहां गायब हो गई है वो असहिष्णुता गैंग. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement