'एनिमल' ने एक हफ्ते में की ताबड़तोड़ कमाई, करेगी 350 करोड़ पार, बनेगी रणबीर की सबसे बड़ी फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है. पहले दिन से ही जमकर कमाई कर रही इस फिल्म को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. अब 'एनिमल' 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है और इसी के साथ ये रणबीर की सबसे बड़ी फिल्म भी बन जाएगी.

Advertisement
'एनिमल' में रणबीर कपूर 'एनिमल' में रणबीर कपूर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के लिए थिएटर्स में भीड़ लगातार बरकरार है. पहली बार खूंखार गैंगस्टर के रोल में नजर आए रणबीर बड़े पर्दे पर आग लगा रहे हैं. इस किरदार में रणबीर के काम, उनके लुक और उनके एक्शन से जनता खूब इम्प्रेस है. पहले ही दिन से 'एनिमल' को जमकर दर्शक मिल रहे हैं और इसने फिल्म को रिकॉर्डतोड़ कमाई करवाई है. 

Advertisement

पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'एनिमल' ने एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इन सात दिनों में रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार आंकड़े जुटाती रही. पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपये कमाने के बाद ये तय नजर आने लगा कि 'एनिमल' बहुत बड़ी कमाई करने वाली है. एक हफ्ता पूरा होने के बाद फिल्म का कलेक्शन इस बात का प्रूफ बन गया है. 

'एनिमल' का फर्स्ट वीक कलेक्शन 
बुधवार को रणबीर की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. गुरुवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. अब एक हफ्ते में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 338 करोड़ के करीब पहुंच गया है. 

Advertisement

7 दिन में 'पठान' से ज्यादा कमाई 
रणबीर की फिल्म ने पहले 7 दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख की फिल्म ने पहले 7 दिन में 330 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. हालांकि, ये फिल्म बुधवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, इसलिए इसके फर्स्ट वीक कलेक्शन में 9 दिन की कमाई शामिल की जाती है, जो 364 करोड़ रुपये थी. 

इसी तरह शाहरुख की 'जवान' भी गुरुवार को रिलीज हुई थी, इसलिए इसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 389 करोड़ से ज्यादा गिना जाता है. हालांकि सिर्फ पहले 7 दिन जोड़ें तो 'जवान' ने 360 करोड़ रुपये कमाए थे. 'गदर 2' पहले 7 दिन के मामले में शाहरुख और रणबीर की फिल्मों के बाद आती है.

हिंदी वर्जन से 'एनिमल' की कमाई 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि तेलुगू डब वर्जन में इसने 32 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का ग्रॉस कलेक्शन एक हफ्ते में 560 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. 

रणबीर की सबसे बड़ी फिल्म 'एनिमल'
अबतक रणबीर कपूर के करियर में सबसे बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' थी जिसने इंडिया में 342 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. शुक्रवार के कलेक्शन के बाद 'एनिमल' बड़े आराम से 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म किस कदर तेजी से आगे बढ़ रही है उसका सबूत ये है कि  ये सिर्फ 8 ही दिन में रणबीर की पिछली टॉप फिल्म से आगे निकल जाएगी. 

Advertisement

दूसरे वीकेंड में एक बार फिर से 'एनिमल' की कमाई में जंप आएगा. यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कारनामे करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement