बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर को लाखों लोग प्यार करते हैं. अनिल कपूर अच्छे एक्टर तो हैं हीं, साथ ही वह अपने बच्चों के भी हीरो हैं. अनिल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बच्चों के लिए प्यार और गर्व जताते रहते हैं. अब उन्हें दोनों बेटियों सोनम और रिया कपूर की याद सता रही है.
अनिल ने शेयर की बेटियों की फोटो
7 नवंबर को अनिल कपूर ने अपनी बेटियों सोनम कपूर और रिया कपूर की थ्रोबैक फोटोज को शेयर किया. अनिल ने इमोशनल पोस्ट लिखकर बताया है कि वह सोनम और रिया को मिस कर रहे हैं. अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं तुम दोनों को हर रोज मिस करता हूं.. लेकिन आज शायद थोड़ा ज्यादा कर रहा हूं.''
पटाखे न जलाने पर ट्वीट कर ट्रोल हुए हर्षवर्धन कपूर, यूजर ने शेयर की पिता अनिल की ये फोटो
सोनम-रिया ने किए कमेंट
इस पोस्ट में अनिल कपूर ने सोनम कपूर और रिया कपूर को टैग किया है. दोनों की बचपन की एक तस्वीर में सोनम बर्थडे पार्टी में रिया को केक खिलाते हुए दिख रही हैं. दूसरी फोटो में रिया और सोनम बैठे हुए हैं. तीसरी फोटो में अनिल कपूर सफेद शेरवानी में दिख रहे हैं. सोनम और रिया लहंगे पहने हुए उनके साथ पोज दे रही हैं.
इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोनम कपूर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मिस यू डैड.' साथ ही उन्होंने ढेरों हार्ट इमोजी लगाईं. रिया कपूर, उनके पति करण बूलानी, नीतू कपूर और अनिल की पत्नी सुनीता कपूर ने भी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी और अन्य इमोजी कमेंट की हैं.
गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के लिए प्रोटेक्टिव नजर आए अर्जुन कपूर, भीड़ से बचाते दिखे
सोनम कपूर ने 2018 में बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों लंदन में सेटल हैं. रिया कपूर ने इस साल अगस्त में अपने बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर करण बूलानी से शादी की है. रिया और सोनम दोनों ही अपने पिता अनिल कपूर के करीब हैं. वह दोनों के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.
aajtak.in