Dil Dhadakne Do: जब अनिल कपूर ने पकड़ा राहुल बोस का गला, बोले- मार ही डाला था

अनिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- उस सीन के बारे में बात कर रहा हूं जिसे शूट करने के लिए बहुत बेताब था और किस तरह ये मेरी कल्पना से भी अच्छा शूट हो गया.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म दिल धड़कने दो का एक सीन शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल इस फिल्म के एक सीन के बारे में बता रहे हैं जब उन्होंने भावनाओं में बहकर अभिनेता राहुल बोस का गला पकड़ लिया था और इस सीन में राहुल मरते-मरते बचे थे. अनिल कपूर साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म के उस सीन के बारे में डिटेल से बता रहे हैं.

Advertisement

अनिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- उस सीन के बारे में बात कर रहा हूं जिसे शूट करने के लिए बहुत बेताब था और किस तरह ये मेरी कल्पना से भी अच्छा शूट हो गया. वीडियो में अनिल बता रहे हैं कि इस सीन को क्रूज पर शूट किया जाना था लेकिन इसे क्रूज पर शूट नहीं किया गया था. इस सीन को करने के लिए मैं बहुत बेताब था और बार-बार पूछ रहा था कि ये सीन कब आएगा? कब आएगा?

बाद में उन्हें पता चला कि इस सीन को मुंबई में शूट किया जाना था. इस सीन को शूट करने के लिए महबूब स्टूडियो में एक सेट तैयार किया गया जो कि हूबहू किसी क्रू के इंटीरियर जैसा लगता था. अनिल ने वीडियो में बताया है कि स्क्रिप्ट सुनने के वक्त से ही उन्हें ये सीन बहुत पसंद आया था और इसे शूट करने के लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.

Advertisement

बस एक शूटिंग सीन ही तो है

अनिल ने बताया कि सीन में जब राहुल बोस उनकी बेटी को जलील कर रहे होते हैं और फिर अचानक वह अपना आपा खो देते हैं और राहुल की गर्दन पकड़ लेते हैं तो वह इमोशन्स में इस सीन को कुछ ज्यादा ही गुस्से में कर गए थे. अनिल ने बताया कि सब कहने लगे थे कि ये सिर्फ एक शूटिंग सीन है और उन्हें इतना भावुक नहीं होना चाहिए. हालांकि बाद में ये सीन उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा हो गया था. अनिल ने कहा कि इस सीन की शूटिंग में उन्होंने तकरीबन राहुल की जान ले ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement