Nayak 20 Years: इन दो सुपरस्टार्स को मिलने जा रही थी फिल्म, अनिल के लिए ये था सबसे चैलेंजिंग सीन

एक्टर ने अपने करियर में वैसे तो कॉमेडी से लेकर हॉरर तक कई सारी फिल्मों में काम किया मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. फिल्म का नाम है नायक.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • नायक को रिलीज हुए 20 साल पूरे
  • अनिल नहीं थे फिल्म के लिए पहली पसंद
  • दमदार एक्टिंग की हुई थी प्रशंसा

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में लगभग 4 दशक तक काम किया है. इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है और आज भी अपनी फिटनेस और चार्म से वे यूथ के लिए इंस्पिरेशन बने हैं. एक्टर ने अपने करियर में वैसे तो कॉमेडी से लेकर हॉरर तक कई सारी फिल्मों में काम किया मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. फिल्म का नाम है नायक. आज भी उनकी पहचान इस फिल्म से है. बड़े-बड़े दिग्गजों को ये फिल्म ऑफर हुई थी मगर अंत में ये फिल्म अनिल कपूर की झोली में आई और उन्होंने इस मौके को भुनाया भी.

Advertisement

शाहरुख-आमिर थे पहली पसंद

सुपरहिट फिल्म नायक के 20 साल होने के मौके पर हिंदुस्तान टाइम्स से फिल्म के बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि- मुझे पता चला था कि मुझसे पहले ये रोल शाहरुख खान और आमिर खान को भी मिला था मगर मैं सौभाग्यशाली हूं जो इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. अगर ईमानदारी से कहूं तो जब हम लोग इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस समय सभी को ये लगा था कि हमलोग कुछ खास कर रहे हैं. मगर हमलोगों को इस बात का एहसास भी नहीं था कि फिल्म दर्शकों के बीच इतनी पॉपुलर हो जाएगी.

 

आसान नहीं था बिना कपड़ों वाला सीन

फिल्म के पहले सीन के बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि- हमें फाइट सीन आज भी याद है. मूवी का हर एक सीन अपने आप में किसी फिल्म से कम नहीं था. उस समय तो हम लोग टेक्नोलॉजिकली भी उतने मजबूत नहीं थे. सिर्फ कड़ी मेहनत और कोरियोग्राफी की मदद से हर एक काम पहले हो जाया करता था. मुझे आज भी वो सीन याद है जब फिल्म में मुझे बिना कपड़ो के सीन करना था. मेरे लिए वो टास्क बहुत ही मुश्किल और चैलेंजिंग था.

Advertisement

फिटनेस फ्रीक अनिल कपूर

अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने जीवन से जुड़े पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. अपने फिटनेस फ्रीक नेचर की वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं. फिल्म में अनिल कपूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, परेश रावल, और अमरीश पुरी तक नजर आए थे. आज भी जब ये फिल्म टीवी पर चलती है तो फैंस एक जगह पर बंध कर रह जाते हैं. बता दें कि ये मूवी करेप्शन पर बेस्ड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement