सोशल मीडिया ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं Amitabh Bachchan की नातिन नव्या?

सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा को काफी लोग फॉलो करते हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिले. सेलिब्रिटीज अक्सर क्रिटीसिज्म और ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आते हैं.

Advertisement
नव्या नवेली नंदा नव्या नवेली नंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • सोशल मीडिया ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं नव्या
  • अमिताभ बच्चन की नातिन ने बताया
  • रूड कॉमेंट्स को करती हैं इग्नोर

सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा को काफी लोग फॉलो करते हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिले. सेलिब्रिटीज अक्सर क्रिटीसिज्म और ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नव्या ने बताया कि वह आखिर किस तरह इस सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बचती हैं और इग्नोर करती हैं. 

Advertisement

नव्या ने बताया कैसे करती हैं ट्रोल्स से डील
नव्या ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग इंटरव्यू में कहा कि वह रूड कॉमेंट्स को अक्सर इग्नोर कर देती हैं, लेकिन कई कॉमेंट्स ऐसे होते हैं जो उनहें अफेक्ट करते हैं. उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता. ऐसे में वह रिएक्ट करना प्रिफर करती हैं. वैसे तो हर बार इग्नोर करना ही इन्हें सही विकल्प है, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब नव्या ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

नव्या कहती हैं कि मुझे याद है एक यूजर ने कॉमेंट किया था, जिससे मुझे काफी फर्क पड़ा था. मैंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी मां मुझे कैसे प्रेरित करती हैं. वह एक वर्किंग वुमन हैं. किसी ने उस पर कॉमेंट करते हुए लिखा था कि वह आखिर करती क्या हैं? मैंने उन्हें जवाब में कहा था कि वह मेरी मां हैं और यही उनका फुल टाइम जॉब है. मैं केवल तभी चीजों पर रिएक्ट करना पसंद करती हूं जब वह गलत होती हैं या फिर गलत तरह से पूछी या जताई जाती हैं. या फिर मैं उनसे सहमत नहीं होती हूं. 

Advertisement

नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप पर बात करना पड़ा मीजान जाफरी को भारी, बोले- बहुत हंगामा हुआ

नव्या ने कहा कि मां बनना सबसे कठिन काम है. उनके इस काम को महत्वपूर्ण तरीके से लेना चाहिए. वह एक बड़ा एम्पायर नहीं चला रही हैं या फिर कोई बिलियन डॉलर कंपनी नहीं है उनकी. वह जो काम करती हैं क्या वह जरूरी नहीं? वह एक जेनरेशन के लोगों को बड़ा करने में अपना पूरा समय लगाती हैं. कम से कम उनकी इज्जत तो करो.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement