जब कजरारे गाने के लिए अलीशा चिनॉय को मिले 15 हजार रुपये, लौटा दिया था चेक

'मेड इन इंडिया' गाने से इंडस्ट्री को मिलिंद सोमन देने वाली अलीशा चिनॉय का दीवाना पूरा देश हुआ करता था. उस गाने ने अलीशा को बहुत शोहरत दिलाई. अलीशा ने अपने करियर में कई फिल्मों में गाने गाए और उन्हें पसंद भी किया गया. बॉलीवुड फिल्मों में से जो गाने फेमस हुए वो थे फिल्म डॉन 2 से ‘आज की रात’ और फिल्म बंटी और बबली से ‘कजरा रे’. 

Advertisement
अलीशा चिनॉय अलीशा चिनॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसे कई बढ़िया गीतकार आए हैं, जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से सुनने वालों के दिलों में जगह बनाई. ऐसे भी बहुत से हैं जिन्होंने अपनी आवाज से एक्टर्स को फेमस बना दिया और एक्टर्स के चेहरे से उनकी आवाज को जोड़कर देखा जाने लगा. फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स के पास काम तो बहुत है लेकिन पहचान और पैसों के मामले में हमेशा विवाद उठते रहे हैं. ऐसा ही एक विवाद सिंगर अलीशा चिनॉय की सैलरी को लेकर भी खड़ा हुआ था. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं इस बारे में. 

Advertisement

'मेड इन इंडिया' नाम के गाने से इंडस्ट्री को मिलिंद सोमन देने वाली अलीशा चिनॉय का दीवाना पूरा देश हुआ करता था. उस गाने ने अलीशा को बहुत शोहरत दिलाई. अलीशा ने अपने करियर में कई फिल्मों में गाने गाए और उन्हें पसंद भी किया गया. बॉलीवुड फिल्मों में से जो गाने फेमस हुए वो थे फिल्म डॉन 2 से ‘आज की रात’ और फिल्म बंटी और बबली से ‘कजरा रे’. 

कजरा रे सॉन्ग के लिए मिले थे इतने पैसे 

कजरा रे ऐसा गाना था, जो आते ही हिट हो गया था और हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था. इतना ही नहीं आज भी उस गाने को कहीं सुन लिया जाए तो लोग खुद को झूमने और उसे गाने से खुद को रोक नहीं पाते. ‘कजरा रे’ गाने पर पूरे हिंदुस्तान ने ठुमके लगाए थे. लेकिन क्या आपको पता है अलीशा को ये गाना गाने के कितने पैसे मिले थे? बस 15,000 रुपए. वो भी तब जब उनको इस गाने के लिए ‘बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर’ का अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement

ऐसा नहीं था कि फिल्म बनते समय प्रोड्यूसर के पास पैसे नहीं थे. यश राज बैनर के तले फिल्म बंटी और बबली को बनाया गया था. इसलिए जब अलीशा को कजरा रे गाने के लिए इतनी कम रकम मिली तो उन्हें भी झटका लगा था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में कहा था, ''मुझे शॉक लगा था जब यश राज ने मुझे 15 हजार रुपयों का चेक भेजा था. मैनें वो चेक उन्हें वापस भेज दिया. पर हद तो तब हो गई जब उन्होंने मुझे फिर से वो चेक भेजा. गाना मैंने गाया पर उसके पैसे यश राज को मिलते. नौबत ये आ गई कि मुझे कहा गया कि ये गाना में शोज में न गाऊं.''

उन्होंने ये साफ कर दिया था कि यश राज के मना करने के बावजूद वह अपने इस गाने को गाएंगी और देखेंगी कि कोई क्या करता है. वह चाहती थीं कि कॉपीराइट के कानून को बदला जाए. अलीशा चिनॉय ने ये भी कहा था कि उन्हें फिल्मों में एक्टर्स के गानों पर लिप सिंकिंग करने की बात बिल्कुल पसंद नहीं है. इससे सिंगर्स को कोई पहचान नहीं मिलती. उन्होंने मधुर भंडारकर के लिए दिल तो बच्चा है जी के गाने को मना कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने कुछ और ऑफर्स को भी ठुकरा दिया था. उस समय उन्होंने फैसला किया कि वो गाने गाएंगी पर सिर्फ बॉलीवुड के लिए नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement